m v online Bihar news बक्सर / जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बृद्धि हो रही है ! यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है! इसी को मदेय नजर रखते हुए बक्सर ही नहीं बल्कि पुरे बिहार में 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया ताकि इस महामारी से निजात मिले ! में हमारे जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा यह बार-बार कहा जा रहा की घर से बाहर निकलिए तो मास्क का इस्तेमाल किजिए और सोशल डिस्टेंसी का खाशा ध्यान रखे लेकिन किसी को इस बात मतलब ही नहीं है ! लोग इसे मजाक समझ बैठे थे ! आज बक्सर जिला अधिकारी ने सभी प्रखंड बिकास पदाधिकारियो और पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो संवाद के माध्यम से बात की वही जिला अधिकारी ने कहा की जो लोग मास्क नहीं इस्तेमाल करेंगे तो अब प्रशासन चुप नहीं बैठेगी उनके ऊपर करवाई करेगी !
m v online Bihar news बक्सर / जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बृद्धि हो रही है ! यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है! इसी को मदेय नजर रखते हुए बक्सर ही नहीं बल्कि पुरे बिहार में 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया ताकि इस महामारी से निजात मिले ! में हमारे जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा यह बार-बार कहा जा रहा की घर से बाहर निकलिए तो मास्क का इस्तेमाल किजिए और सोशल डिस्टेंसी का खाशा ध्यान रखे लेकिन किसी को इस बात मतलब ही नहीं है ! लोग इसे मजाक समझ बैठे थे ! आज बक्सर जिला अधिकारी ने सभी प्रखंड बिकास पदाधिकारियो और पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो संवाद के माध्यम से बात की वही जिला अधिकारी ने कहा की जो लोग मास्क नहीं इस्तेमाल करेंगे तो अब प्रशासन चुप नहीं बैठेगी उनके ऊपर करवाई करेगी !

