रोको टोको अभियान के तहत एसडीएम ने की 8 दुकानो को सील
by admin
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर : जिले में रोड पर उतर कर रोको टोको अभियान के तहत बक्सर एसडीएम कृष्ण कुमार उपध्याय और एसडीएपो सतीश कुमार ने जब नगर में भ्रमण करने के लिए निकले तो उन्होंने पाया की बिना मास्क के अपनी दुकान चला रहे है ! जिनके ऊपर त्वरित करवाई करते हुए उन सभी की दुकानों को सील कर दिया गया ! वही उन्होंने बताया की 8 दुकान संचालको के ऊपर करवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील किया गया है ! वही मास्क नहीं पहनने वाले 36 लोगो से 1800 रूपये दंड शुल्क भी लिया गया ! आपको बता दे की सदर प्रखंड में बिना मास्क के घूमने वालो से 2 दिनों में 149 लोगो से 7450 रूपये और वाहन जांच से 16 हजार 500 रूपये तथा औधोगिक थाना से 5 हजार 500 रूपये वसूला गया ! आपको बता दे की प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने कहा की इस कोरोना महामारी में सरकारी आदेशो का पालन तथा बगैर मास्क के बाहर निकलने वालो के ऊपर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ! और बिना काम के रोड पर वाहन ले कर घूमने वालो के वाहन की कागजात,हेलमेट आदि की जांच की जा रही है ! जिनमे कमी पाए जाने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी इस लिए आप कही जाये तो मास्क के साथ-साथ कागजात और हेलमेट ले कर के जाये !

