मास्क और वाहन जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक को पकड़, भेजा जेल
BY ADMIN
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जहा वाहन जांच शुरू की गई तभी एक ट्रैक्टर ड्राइवर को पुलिस रोक कर के चाक से पूछ ताछ की तो चाक ने पुलिस के साथ हाथा बाही सुरु कर दिया और ट्रैक्टर को लेकर के भागने लगा भागने के क्रम में एक पुलिस वाला घायल भी हो गया जिसके बाद पुलिस वालो ने उसका पीछा कर रूप सागर से धार दबोचा और ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया ! थानाध्य्क्ष संजय कुमार ने बताया की नवानगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच चलाया जा रहा था तभी यह घटना सामने आई है ! वही पुलिस प्रशासन से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ! जबकि ट्रैक्टर को भी पुलिस अपने कब्जे में ले ली है !

