anish .: बिहार न्यूज "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

बिहार न्यूज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार न्यूज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हिंदी दिवस पर समाहरणालय में हुआ कार्यक्रम,अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने दिया हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- समाहरणालय परिसर में आज हिंदी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों, कर्मियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अधिकारियों ने हिंदी भाषा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और गौरव की प्रतीक है.

हिंदी दिवस के इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह के द्वारा जिलेवासियों एवं सभाकक्ष में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी है। यह केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारे विचारों, भावनाओं और पहचान की अभिव्यक्ति है।

बिहार में राजभाषा के रूप में हिंदी हमारे सरकारी कामकाज की आधारभूत भाषा है। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी अपने दैनिक कार्यों और प्रशासनिक दायित्वों में गर्वपूर्वक हिंदी का प्रयोग करें आइए, हम यह संकल्प लें कि हम हिंदी को सम्मान दें, इसे आत्मविश्वास के साथ अपनाएँ और नई पीढ़ी तक इसकी शक्ति पहुँचाएँ। यही हिंदी दिवस मनाने की सार्थकता है।"

बताते चलें कि 

14 सितम्बर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिन्दी भाषा को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया था। इसलिए प्रत्येक वर्ष हम 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं। हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। हमारे विशाल और बहुभाषी राष्ट्र के नागरिकों एवं राज्यवासियों को एक मंच पर लाने में संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी-भाषा का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बिहार हिन्दी भाषी राज्य है और यहाँ 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। राजभाषा के रूप में हिन्दी सरकारी कामकाज की भाषा है। सरकार का दृढ़ निश्चय है कि शासन के सभी स्तरों पर हिन्दी का पूर्ण प्रयोग किया जाय।

इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों के द्वारा अपने-अपने विचारों को रखा गया। जिनके नाम इस प्रकार से हैं:-

श्री धुन लाल प्रेमातुर सेवानिवृत शिक्षक

डॉ शशांक शेखर अध्यक्ष पत्रकार संघ 

श्रीमती वर्षा पांडे सामाजिक कार्यकर्ता

श्री विजय शंकर मिश्रा पूर्व प्रधानाध्यापक एमपी स्कूल

विमल शिक्षक लाखन डिहरा

श्री अनुराग मिश्रा प्रधानाध्यापक

शर्मा परवीन शिक्षक

शुभ नारायण पाठक पत्रकार दैनिक जागरण

निधि कुमारी वूशु खिलाड़ी

डॉ श्री निवास चतुर्वेदी 

डॉ रासबिहारी शर्मा

सावित्री सिंह शिक्षक

अनीता सिंह शिक्षक 

डॉ विमलेश कुमार सिंह 

धनंजय कुमार प्रधानाध्यापक 

हेमंत चौबे 

कार्यक्रम का संचालन सामान्य शाखा प्रभारी वरीय उप समाहर्ता बक्सर श्री आदित्य कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री विद्यानाथ पासवान जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर एवं सामान्य शाखा के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हिंदी दिवस पर समाहरणालय में हुआ कार्यक्रम, अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने दिया हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ पर अभद्र बोलने वाले के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन जाने हुआ कहां

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर/डुमरांव /बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के द्वारा वोट अधिकार यात्रा निकाला जा रहा है. लेकिन इसी विच वोट अधिकार यात्रा के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ के बारे में अपशब्द बोला गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद मोदी समर्थक और बीजेपी के कार्यकताओं एवं नेताओं में गुस्सा व्याप्त देखा जा रहा है.


कांग्रेस-राजद के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी पर अभद्र टिप्पणी सिर्फ राजनीति की गिरावट नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति के सर्वोच्च सम्मान पर प्रत्यक्ष प्रहार है।और यह सब उन पार्टियों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में हुआ, जो खुद को लोकतंत्र का ठेकेदार और समाज का ठेकेदार बताते हैं। यह घटना न केवल प्रधानमंत्री जी का, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का घोर अपमान है।

 इस अवसर पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा की पहले बिहार का अपमान, और अब प्रधानमंत्री जी की माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग... यह कांग्रेस और राजद के मानसिक दिवालियेपन और शून्यता को दर्शाता है। बिहार की जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है, आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।


पुतला दहन कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता रहे मौजूद 

 “माँ का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान!”

“महागठबंधन शर्म करो, बिहार छोड़कर भागो!”

 “बिहार की धरती पर नहीं चलेगा, माँ का अपमान करने वाला!”

इस दौरान अभिषेक रंजन ने कहा की यह पुतला दहन साबित करता है कि बिहार की जनता अब इस तथाकथित महागठबंधन की घटिया और नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है। वही मुखिया कुशवाहा ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को बिहार की धरती से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकना है।इस दौरान भाजपा नेता शक्ति राय धनंजय सिंह युवा नेता संटू मित्रा शुभम सिन्हा राहुल सूर्यवंशी शेर बहादुर उर्फ शेरू सिंह ने सभा को संबोधित किया मौके पर शुभम सिंह अजय राय सांभा कुशवाहा अंकुर कुमार शुभम राय पिकी पाठक प्रमिला पांडे गोपाल प्रसाद अमित कुमार शिवजी शर्मा राजा यादव कपिल मुनि उपाध्याय रिंकू गुप्ता श्रीकांत ओझा सहित कई युवा मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ पर अभद्र बोलने वाले के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन जाने हुआ कहां

विश्वामित्र सेना ने निकाली तिरंगा यात्रा, राजकुमार चौबे बोले-तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारी अस्मिता,बलिदान और गौरव का प्रतीक है

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- विश्वामित्र सेना के बैनर तले भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर देशभक्ति का परिचय दिया। यात्रा में हाथों में तिरंगा लिए युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों का उत्साह देखने लायक था।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विश्वामित्र सेना के प्रमुख राजकुमार चौबे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि यह हमारी अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। इस ध्वज में हमारे वीर सैनिकों की कुर्बानियां, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संघर्ष और देश की एकता की भावना समाहित है।”

यात्रा बक्सर के अहिरौली कार्यालय से भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पूरे नगर में भ्रमण की जहां देशभक्ति गीतों के साथ लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। पूरे आयोजन के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से वातावरण गूंजता रहा।


राजकुमार चौबे ने युवाओं से अपील की कि वे तिरंगे के सम्मान और देश की एकता के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी। देश के प्रति प्रेम और एकता की भावना जागृत करनी है विश्वामित्र सेना ने इस यात्रा के माध्यम से नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व की याद दिलाई और देश के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।

विश्वामित्र सेना ने निकाली तिरंगा यात्रा, राजकुमार चौबे बोले-तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारी अस्मिता,बलिदान और गौरव का प्रतीक है

सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने निकाली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS 

बक्सर :- देशभक्ति और शहीदों के सम्मान की अनोखी मिसाल पेश करते हुए सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस भव्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत शहर के गोलंबर चौक से हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और शहीद अमर रहें जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे।


डॉ. राजेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा,

"यह तिरंगा यात्रा हमारे देश के उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें गर्व है कि हम उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।" और हमलोग गुरुवार को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाएंगे जहा शहीदों के सम्मान में तिरंगा पदयात्रा निकालेंगे | यह यात्रा किला मैदान से शाम चार बजे शहर के विभिन्न मार्गों से गोलंबर तक जाएगी जहां तिरंगा पदयात्रा का समापन होगा

यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला समूह और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और देशभक्ति गीतों की धुन पर माहौल भावुक और ऊर्जावान बना रहा। बता दे की तिरंगा यात्रा के दूसरे दिन ग्राम पंचायत बरूना में तीन शहीद परिवारों से मिलकर डॉक्टर मिश्रा ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया और भारत माता की तस्वीर भेट किया 

वही बक्सर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरूना में शहीद राधिका रमण प्रसाद, शहीद मनोज सिंह, शहीद उमेश यादव के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद शहीदों के परिजनों से भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा ने मुलाकात किया.

यात्रा में शामिल लोगों में व्यवसाई संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, संजय कसेरा, चिंताहरण मिश्रा, अंकित राय, संतोष मिश्रा, सत्यम तिवारी, जगलाल सिंह, मोनू महाराज, राज कुमार वर्मा, जयशंकर सिंह, रंजीत सिंह, कुंदन सिंह, पिंटू कुमार चौरसिया, रवि कसेरा,नीरज चौरसिया, अश्विनी सिन्हा, रोहित कुमार, नागेश पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे |

यह तिरंगा यात्रा बक्सर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊंचाई देने वाली साबित हुई और लोगों ने डॉ. मिश्रा के इस प्रयास की सराहना की।


सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने निकाली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 29 वाहनों पर कुल ₹1,40,000 का चालान किया

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS

बक्सर, 15 जुलाई 2025: जिले के रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के जरिए एकदिवसीय दो पहिया और चार पहिया वाहन जांच चलाया। इस अभियान के दौरान सड़क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार, वैध दस्तावेज़ और अन्य यातायात नियमों की जांचा की गई। और वाहन स्वामी से गाड़ी का दस्तावेज माँगा गया जिनका दस्तावेज सही और पूर्ण था उन्हें छोड़ दिया गया,जबकि जिनका ना तो दस्तावेज था और ना ही हेल्मेट तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुहिम में कुल 29 वाहनों जिसमें मोटरसाइकिल, कार, ऑटो–रिक्शा शामिल है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ₹1,40,000 के जुर्माने के साथ चालान किया गया।यह राशि एक दिन जुर्माना कर रूप में वसूली गई है.

विशेष अभियान के मुख्य तथ्य:

29 वाहन– जिनमें बिना नंबर, बिना फिटनेस, विगत चालान, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहने जाने जैसे मामलों में पकड़े गए।

कुल ₹1,40,000 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान 5 वाहन अस्थायी तौर पर जब्त किए गए, जिन्हें आगे की जांच की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, नागरिकों से गाड़ी का दस्तावेज और हेल्मेट के साथ सीट बेल्ट लगा कर यात्रा करने का आग्रह किया

डेरा थाना प्रभारी संजीत शर्मा ने कहा, “यातायात नियमों का पालन सभी का जिम्मा है। ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि रोड सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हादसों की संख्या कम हो।” उन्होंने आगे बताया कि ज़्यादा अव्यवस्था वाले इलाकों पर कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं वाहन मालिकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

रघुनाथ पुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरी महिला हुई मौत

BY ADMIN 
M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- डीडीयू दाना पूर रेलखंड के बीच रघुनाथ पूर रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने के कारण एक महिला गोद में ली हुई अपनी छोटी बच्ची के साथ प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच चली गई और ट्रेन की चपेट में आने से माँ और बेटी दोनों की मौत हो गई.

अधिकारी ने दी जानकारी 

घटना की जानकारी देते हुए RPF के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी मुझे भी मिली है.और मुझे प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि महिला बगेन गोला गाव की रहने वाली है.

बक्सर से पटना की तरफ जाने वाली पसिंजर ट्रेन में सवार होकर रघुनाथपुर पहुची और ट्रेन से उतर रही थी तभी उसके साथ यह घटना घटित हो गई. हालाकि परिजन को सूचित कर दिया गया है. महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष कहीं जा रही है और यह घटना तकरीबन 1 बजे की है. वहीं इस घटना से स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.

रघुनाथ पुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरी महिला हुई मौत

पूर्व I.R.S. अधिकारी एवं समाजसेवी बिनोद चौबे ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मंदिरों के पुजारियों को मासिक भत्ता देने की रखी मांग

* डा. बी एन चौबे फाउंडेशन की तरफ से दो ज्ञापन दिये गए।

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- बिहार के पूर्व आई.आर.एस. अधिकारी एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे बिनोद चौबे ने आज बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और राज्य के विभिन्न मंदिरों में सेवा दे रहे पुजारियों को मासिक भत्ता दिलाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान बिनोद चौबे ने कहा

"बिहार के हिन्दू मंदिर/मठ, जैन मंदिर, गुरुद्वारा और बौद्ध मंदिर/मठ के पंडित, पुजारी और पुरोहित, सिख ग्रंथी की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें सरकार की तरफ़ से प्रतिमाह 25,000 से 30,000 रुपय तक न्यूनतम भत्ता तथा इनके बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा, और आवास मुहैया कराया जाए। इन पण्डित, पुजारियों और पुरोहितों के वज़ह से सांस्कृतिक, अध्यात्मिक और धार्मिक विकास तथा समाज को एक जुट रखने और आगे की पीढ़ियों को इन सब के बारे में संदेश देने में इन लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए यह भी कहा है कि हजारों मंदिरों में ऐसे पुजारी कार्यरत हैं, जो बेहद दयनीय आर्थिक स्थिति में जी रहे हैं। वे बिना किसी नियमित आय के केवल धार्मिक आस्थाओं के आधार पर सेवा कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह इन पुजारियों को एक निश्चित मासिक भत्ता प्रदान कर उनके जीवन यापन को सम्मानजनक बनाए

सामाजिक न्याय की दिशा में एक कदम

बिनोद चौबे ने ज्ञापन में बक्सर के अध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए, इसे पूरे बिहार का अध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी तथा केंद्र बनाया जाए। इसे काशी, अयोध्या, प्रयागराज तथा उज्जैन के तौर पर एक धार्मिक स्थान की तरह विकसित किया जाये। यहां पूरे भारत तथा विदेशों से लोग आएंगे। यह एक पर्यटन स्थल की तरह भी विकसित होगा। इससे न केवल स्थानीय बल्कि पूरे बिहार को आर्थिक लाभ मिलेगा। रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार के राजस्व में भी विभिन्न रूप से वृद्धि होगी।

मंदिरों के रख-रखाव और धार्मिक धरोहरों की रक्षा

उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुजारी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे, तो मंदिरों की व्यवस्था, धार्मिक परंपराएं और सांस्कृतिक धरोहरें भी सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह एक नियमित प्रणाली बनाकर सभी पंजीकृत मंदिरों के पुजारियों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कर उन्हें मासिक सहयोग राशि दे।

राज्यपाल ने दिया आश्वासन

बिनोद चौबे द्वारा दिए गए ज्ञापन को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गंभीरता से लिया और कहा कि यह मुद्दा अत्यंत संवेदनशील एवं विचारणीय है। और अश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को लेकर बिहार सरकार से विचार विमर्ष करेंगे और आगे की कारवाई करेंगे.

स्थानीय लोगों में सराहना

इस पहल की खबर फैलते ही स्थानीय धार्मिक संगठनों और आम जनता ने बिनोद चौबे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मांग उन लोगों के लिए आवाज है, जो वर्षों से धर्म की सेवा कर रहे हैं, लेकिन खुद आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। हालांकि ज्ञापन देने के समय बिनोद चौबे के साथ हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व पंडित भक्ति शरण शास्त्री, जैन धर्म से शशांक जैन, सिख धर्म से कृपाल सिंह तथा साथ में कमला कान्त तिवारी, शंभूनाथ चौबे मौजूद रहे. इनके अलावा डॉ सरोज चौबे, सुजीत दूबे, गिरीश चंद्र दूबे, शैलेंद्र ओझा, संजय कुमार, और शैलेंद्र तिवारी थे.

पूर्व आई.आर.एस. अधिकारी एवं समाजसेवी बिनोद चौबे की यह पहल एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की ओर संकेत करती है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मांग को कितनी प्राथमिकता देती है और कब तक पुजारियों को यह सम्मानजनक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

पूर्व I.R.S. अधिकारी एवं समाजसेवी बिनोद चौबे ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मंदिरों के पुजारियों को मासिक भत्ता देने की रखी मांग

सिमरी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम चढ़ाने से लेकर राशि दिलाने तक की जा रही पैसों की मांग, ग्रामीणों में आक्रोश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर, सिमरी –: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जैसे जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए सिमरी प्रखंड के गरीब और जरूरतमंद लोग जहां उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर योजना में नाम चढ़ाने से लेकर राशि स्वीकृत कराने तक कथित तौर पर अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि और कुछ दलालों द्वारा आवास योजना की सूची में नाम जुड़वाने के नाम पर 5,00 से लेकर 10,00 रुपये तक की मांग की जा रही है। वहीं, जिनका नाम पहले से सूची में है, उनसे राशि जारी करवाने के लिए भी घूस मांगी जा रही है।

गरीबों की पीड़ा: "आवास के लिए कर्ज लेकर भी रिश्वत दें?"

सिमरी के एक ग्रामीण ने बताया, “मेरा नाम लिस्ट में तो है, लेकिन पैसा निकालने के लिए गाव पर आए सहाब ने हमसे बोले कि बिना कुछ दिए काम नहीं होगा। तो हमने कहा कि हम गरीब लोग पहले ही मजदूरी कर घर बनाते हैं, अब ऊपर से रिश्वत कहां से दें?”
एक अन्य महिला लाभार्थी ने बताया कि "अगर पैसा नहीं दिया, तो नाम काट देने की धमकी दी जाती है।" कई लोगों ने यह भी बताया कि योजना की प्रक्रिया जानबूझकर जटिल बना दी जाती है, जिससे लाभार्थी मजबूरी में बिचौलियों का सहारा लें रहे है.

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और प्रशासन की उदासीनता

बीते कुछ दिन पहले काजीपुर पंचायत की ख़बर आप पढ़े ही होंगे कि मुखिया के द्वारा आवास लाभुक से पैसे की मांग की जा रही थी.लेकिन उस मामले में भी जिलाधिकारी के द्वारा जाच का आदेश दिया गया था लेकिन कारवाई के नाम पर जीरो दिख रहा है, क्योंकि मुखिया बेधड़क जिला और पाखंड में चक्कर लगा रहे है. वहीं प्रखंड प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है और योजना का असली लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

प्रशासन करेगा जांच?
जब इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) लोकेश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी हमे नहीं है अगर ऐसा होता होगा तो कारवाई के साथ हम एफआर करेंगे चाहे वो प्रखंड के कर्मचारि हो या बिचौलिया। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए है, इसमें भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"


जनता की मांग – हो पारदर्शिता और कार्रवाई

ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि इस योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि गरीबों को उनका हक बिना किसी रिश्वत के मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद को "पक्का घर" उपलब्ध कराना है, लेकिन जब इसमें भी भ्रष्टाचार की सेंध लग जाती है, तो सवाल उठना लाज़िमी है।

सिमरी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम चढ़ाने से लेकर राशि दिलाने तक की जा रही पैसों की मांग, ग्रामीणों में आक्रोश

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/