सिमरी थाना को मिले नए थानाध्यक्ष राहुल कुमार
![]() |
| जुनैद आलम की फाइल फोटो |
by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/जिले के एसपी कार्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ! जहा पुलिस कप्तान ने आदेश जारी कर यह कहा की बीते 20 तारीख को सिमरी थानाध्यक्ष ने एक आवेदन दिया था जिसमे जिसमे कहा था की मेरी स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है !जिसके कारण मै थानाध्यक्ष की की जिम्मेदारी निभाना मुश्किल हो रहा है !
![]() |
| राहुल कुमार की नयी फाइल फोटो |
इस आग्रह को देखते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने निर्देश जारी कर सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम को पुलिस लाइन में भेजा गया तो पुलिस कर्यालय में विधि व्यवस्था के प्रभारी रहे राहुल कुमार को सिमरी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया आपको बता दे की ऐ ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ व कड़े पुलिस ऑफिसर है ! वही साइबर क्राइम को लेकर के इनको अच्छी अनुभव है ! इस लिए अब सिमरी में फोन पे तस्करी करने वालो की अब खैर नहीं रहेगी


