भाजपा युवा मोर्चा बक्सर के जिला मंत्री बने अंकित सिंह लगा बधाई का ताता
by admin
m v online Bihar news बक्सर/भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बक्सर के जिला अध्यक्ष प्रिय रंजन चौबे ने संगठन का विस्तार करते हुए नए चेहरे शामिल किये है ! वही अंकित सिंह को जिला मंत्री बनाया गया। अंकित सिंह ने नई जिम्मेदारी मिलने पर मिडिया से बात करते हुए कहा की मै पार्टी का आभार व्यक्त करता हु जो इस कार्य को करने के लिए मुझे चुने है। उन्होंने कहाँ पार्टी के विकास कार्यो के वो लिए सदैव तत्पर रहुगा । वही जिला मंत्री बनाये जाने पर शोसल मिडिया या मुलाकात कर बधाई दिए ! वही अंकित सिंह को जिला मंत्री बनायें जाने पर भाजयुमो के सुजीत कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह,अपूर्व तिवारी, निक्कू तिवारी, आयुष उत्कर्ष, अभय सिंह, गोलू सिंह, मिथुन दुबे, राहुल रंजन, उत्पल राठौर, गौरव सिंह, शाहिल सोनी सहित दर्जनो नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
![]() |
| अंकित सिंह |
by admin
m v online Bihar news बक्सर/भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बक्सर के जिला अध्यक्ष प्रिय रंजन चौबे ने संगठन का विस्तार करते हुए नए चेहरे शामिल किये है ! वही अंकित सिंह को जिला मंत्री बनाया गया। अंकित सिंह ने नई जिम्मेदारी मिलने पर मिडिया से बात करते हुए कहा की मै पार्टी का आभार व्यक्त करता हु जो इस कार्य को करने के लिए मुझे चुने है। उन्होंने कहाँ पार्टी के विकास कार्यो के वो लिए सदैव तत्पर रहुगा । वही जिला मंत्री बनाये जाने पर शोसल मिडिया या मुलाकात कर बधाई दिए ! वही अंकित सिंह को जिला मंत्री बनायें जाने पर भाजयुमो के सुजीत कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह,अपूर्व तिवारी, निक्कू तिवारी, आयुष उत्कर्ष, अभय सिंह, गोलू सिंह, मिथुन दुबे, राहुल रंजन, उत्पल राठौर, गौरव सिंह, शाहिल सोनी सहित दर्जनो नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

