by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/नियाजीपुर/ जहा लॉक डाउन के महामारी में मजदुर शहर को छोड़ कर अपने अपने गांव की और आए थे तो जिलाधिकारी ने यह कहा था की महात्मा गाँधी रास्ट्रीय गग्रमीण रोजगार गरंटी योजना के तहत इन मजदूरों को रोजगार दिया जय हलाकि यह कार्य कुछ जगहों पर धरातल पर दिखा तो कुछ जगहों पर कागजो में सिमट कर रह गया ऐसी ही वाक्या सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव में दिखा जहा कागज में तो काम पूरा हो गया लेकिन धरातल पर नहीं वही स्थानीय लोगो कहना है ! की नियाजीपुर में अधिकांश योजना धरातल पर है ही नहीं बल्की प्राकलन बना कर इन योजनाओ का पैसा उठा लिया गया है !
जिसमे गढ़ा सफाई से लेकर के मनरेगा के अंतर्गत आने वाले कई काम शामिल है ! जिसके बारे में जिला अधिकारी महोदय को इसकी लिखित जानकारी दी गई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है ! वही इन लोगो का कहना है ! की नियाजीपुर,बड़का राजपुर रोड के निकट आने वाले गढ़ा जिसे कागज में ही सिमटा दिया गया है ! जिस योजका का नाम ग्राम पंचायत नियाजीपुर में कन्या मध्य विद्यालय के सामने से झगरू पाठक के घर तक सरकारी गढ़े की सफाई कार्य जो की यह योजना धरातल पर अपनी वास्तविकता वया कर रही है !
![]() |
| गढ़े का फाइल फोटो |
जिसमे गढ़ा सफाई से लेकर के मनरेगा के अंतर्गत आने वाले कई काम शामिल है ! जिसके बारे में जिला अधिकारी महोदय को इसकी लिखित जानकारी दी गई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है ! वही इन लोगो का कहना है ! की नियाजीपुर,बड़का राजपुर रोड के निकट आने वाले गढ़ा जिसे कागज में ही सिमटा दिया गया है ! जिस योजका का नाम ग्राम पंचायत नियाजीपुर में कन्या मध्य विद्यालय के सामने से झगरू पाठक के घर तक सरकारी गढ़े की सफाई कार्य जो की यह योजना धरातल पर अपनी वास्तविकता वया कर रही है !

