पी0एच0ई0डी0 ने सिमरी प्रखण्ड के 214 वार्डों में जलापूर्ति के साथ-साथ बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट तक के सड़क की चौड़ीकरण डीएम
by admin
m v online Bihar news बक्सर/आज दिनांक 16 जून 2020 को जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के साथ एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उपस्थित जिला के सभी तकनीकी विभागों के अभियंतागणों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं को तय समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु सख्त निदेश जारी किया गया। जबकि कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 ने सिमरी प्रखण्ड के तकरीबन 214 वार्डों में जलापूर्ति योजना के खुलने की जानकारी आज ही के दिन बताते हुए कहा कि यह बड़ी योजना है! इस योजना को पूरा होने में तकरीबन एक वर्ष की समय सिमा लग सकती है ! जिस योजना से ग्रामीणों को जल की समस्या से निजात मिलेगी
पथ निर्माण विभाग की योजना
आपको बता दे की बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट तक की सड़क को चौड़ीकरण कार्य जल्द ही प्रारम्भ कर दि जाएगी इस कार्य की भी जानकारी दी। इस योजना पर जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि यह सड़क शहर के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण सड़क है, वही इस सड़क के होने वाले कार्य का निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय स्वयं करेंगे। जबकि सड़क के दोनो तरफ बाइक पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ सौंदर्यीकरण की भी की जायगी । वही इस शहर का लाइफ लाइन सड़क बताते हुए पूरी तत्परता से कार्य कराने को कहा गया। ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को सड़क का निर्माण गुणवतापूर्वक ढंग से करवाने को कहा गया। अभियंताओं को पुराने एवं नवनिर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण कर बारिश से सड़क पर पानी का जमाव न हो इसकी व्यवस्था करने को कहा गया।
विद्युत विभाग की योजना
विद्युत विभागके अभियंताओं को बढ़ते हुए शिकायतों को देखते हुए रैपिड रेसपांस टीम गठित करने को कहा गया। यह टीम शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। बारिश के मौसम को देखते हुए फिलहाल एक महीना इसकी सख्त आवश्यकता बताई गई। लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को सभी नलकूपों को चालू हालत में रखने हेतु संबंधित मुखियागणों से समन्वय कर कार्य करवाने हेतु निदेश दिया गया। ग्रामीण इलाकों के अंदरूनी सड़कों को वैकल्पिक अन्य माध्यमों से पूर्ण कराने हेतु विकास शाखा प्रभारी को समवन्य कर प्रस्ताव देने हेतु निदेश दिया गया। जिले के जर्जर पुलों के मरम्मति हेतु अविलम्ब कार्यारम्भ करने को भी कहा गया। भवन निर्माण विभाग के द्वारा निर्माणाधीन अनेको भवनों के कार्य की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया गया। कार्यों मे तेजी लाने के लिए सख्त निदेश दिया गया। बक्सर अभियंत्रण कॉलेज के संवेदक को भी अगली बैठक में उपस्थित रहने हेतु पत्र देने को कहा गया। जिला परिषद अभियंता को गुणवता ढंग से कार्य कराने हेतु निदेश दिया गया। बुडको के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि बक्सर शहर में फेज 1 के तहत तीन पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। तीन पानी की टंकी बाजार समिति, किला मैदान एवं आई0टी0आई0 मैदान में हैं। इन तीनो टंकी से वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 15 तक के लोगों को जलापूर्ति की जाएगी। फेज 2 में पाँच पानी की टंकी का निर्माण करवाये जाने की जानकारी दी गई। चयनित स्थलों के नाम हैं- खलासी मुहल्ला, सोहनीपट्टी, डी0टी0ओ0 ऑफिस, सिविल लाइन एवं स्टेशन रोड हैं। सिविल लाइन एवं स्टेशन रोड पर इसी सप्ताह कार्य के प्रारम्भ कर दिए जाने की जानकारी दी गई। सभी जगहों पर पानी का टयूबबेल भी लगाया जाएगा। अंत में जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि अब सभी तकनीकी विभाग के कार्यों की निरंतर समीक्षा की जाएगी। किसी भी हालत में कार्यों में कोताही एवं गुणवता में कमी बर्दाशत नहीं की जाएगी। अगली बैठक में लंबित योजनाओं से सम्बद्व संवेदको को भी उपस्थित रहने हेतु आदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी सह-प्रभारी विकास शाखा एवं सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंतागण उपस्थित थे।


