m v online Bihar news बक्सर/ जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव की है ! झा एक प्रेमी पति ने अपनी प्रेमी पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दी ! यह हत्या उस प्रेमी पति लालू यादव उर्फ़ चन्द्रराज ने की है! ऐसी सुचना मिली है ! की जबकि परिवार वालो ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की तब तक किसी के माद्यम से इसकी सुचना पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम ने अपनी दल -बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तब तक दोषी भागने में कामयाब रहे ! इस के बारे डुमराव डीएसपी के.के,। सिंह ने बताया की इन दोनोंदोनो ने 1 साल पहले प्रेम विवाह हुई थी जिसके बाद घर वालो की सहमति से वे एक साथ रहने लगे !
घटना कैसे हुई
आपको बता दे की ग्रामीणों से पुछ ताक्ष करने के बाद पता चला की किसी दिन इन दोनों में अनबन होने लगी ! आज मगलवार के दोपहर 2: 00 बजे के करीव लगभग गोली चलने वाले ने शारदा के सिने में गोली मर दी जबकि शारदा ने मौके पर ही अपनी दम तोड़ दी वही पुलिस वालो ने इसकी जानकारी उसके घर वालो को दी है ! जबकि शारदा रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिशनपुरी गांव के निवासी भुवर यादव की पुत्री थी ! शिकायतकर्ता नहीं होने के कारण पुलिस इसकी प्राथमिकता दर्ज नहीं की है !
घटना कैसे हुई
आपको बता दे की ग्रामीणों से पुछ ताक्ष करने के बाद पता चला की किसी दिन इन दोनों में अनबन होने लगी ! आज मगलवार के दोपहर 2: 00 बजे के करीव लगभग गोली चलने वाले ने शारदा के सिने में गोली मर दी जबकि शारदा ने मौके पर ही अपनी दम तोड़ दी वही पुलिस वालो ने इसकी जानकारी उसके घर वालो को दी है ! जबकि शारदा रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिशनपुरी गांव के निवासी भुवर यादव की पुत्री थी ! शिकायतकर्ता नहीं होने के कारण पुलिस इसकी प्राथमिकता दर्ज नहीं की है !

