आई ए एस रानी नागर के मामले में न्यायोचित करवाई हेतु कार्मिक मंत्रालय व पी एम ओ करें हस्तक्षेप - डॉ निशांत कुमार
by ranjan ojha
m v online Bihar news बक्सर /भारतीय लोक प्रशासन संस्थान से जुड़े सह प्रशासनिक विश्लेषक व समाजिक कार्यकर्ता डॉ निशांत कुमार (निशांत ओझा) ने व्यक्तिगत तौर पर केंद्रीय कार्मिक सह प्रधान मंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ जीतेंद्र सिंह से साथ ही पी एम ओ से आग्रह किए है कि हरियाणा कैडर की आई ए एस अधिकारी (2018 बैच) रानी नागर के मामले पे खुद संज्ञान ले एवं न्यायोचित कार्य करें। डॉ कुमार ने यह भी कहा है कि एक युवा आई ए एस अधिकारी का त्यागपत्र देना और वो भी महिला बेहद दूर्भाग्यपूर्ण है। डॉ कुमार ने त्यागपत्र देने वाली आई ए एस रानी नागर से भी आग्रह किए हैं कि वो अपना त्यागपत्र वापस ले एवं पूरी कर्त्तव्यनिष्ठता के साथ विधि सम्मत तरीके से अपने पथ पर अडिग हो अग्रसर रहे, जिससे प्रशासनिक महकमे में विश्वसनीयता कायम रहे एवं जनमानस में सकारात्मक संदेश जाए। डॉ कुमार ने कहा न्याय और सत्य की ही जीत होती है,बशर्ते कुछ विलंब हो सकता है ! लेकिन अन्याय नहीं !

