किशोरी के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो ! चार को भेजा गया जेल
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के चक्की प्रखंड के ओपी थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव की यह घटना है ! जब एक किशोरी को उसके दोस्त ने उससे मिलने के लिए स्थानीय गाव के खेत में बुलाया ! जब की दोनों अस पास रहने वाले है ! वही किशोरी अपनी सहेली के साथ मिलने पहुंची तभी वहा पर पहले से उसके तीन दोस्त मौजूद थे ! किशोरी के पहुंचते ही वो तीनो दोस्त आ धमके और किशोरी के साथ गन्दी और अभद्र तरिके से बरताव करने लगे वही नहीं उन सभी युवक ने घिनौनी हरकत करते हुए किशोरी का अश्रलील वीडियो बना लिए ! तभी उसकी सहेली ने शोर मचाई , खेत रहे ग्रामीणों ने शोर सुन कर घटना स्थल पर पहुंचे तब तक सारे अपराधी भाग निकले थे ! इसकी सुचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने कहा की किशोरी के बयान पर पास्को एक्ट के तहत चार नामजद युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ! चारो अप्राधिओं को जेल भेज दिया गया है!
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के चक्की प्रखंड के ओपी थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव की यह घटना है ! जब एक किशोरी को उसके दोस्त ने उससे मिलने के लिए स्थानीय गाव के खेत में बुलाया ! जब की दोनों अस पास रहने वाले है ! वही किशोरी अपनी सहेली के साथ मिलने पहुंची तभी वहा पर पहले से उसके तीन दोस्त मौजूद थे ! किशोरी के पहुंचते ही वो तीनो दोस्त आ धमके और किशोरी के साथ गन्दी और अभद्र तरिके से बरताव करने लगे वही नहीं उन सभी युवक ने घिनौनी हरकत करते हुए किशोरी का अश्रलील वीडियो बना लिए ! तभी उसकी सहेली ने शोर मचाई , खेत रहे ग्रामीणों ने शोर सुन कर घटना स्थल पर पहुंचे तब तक सारे अपराधी भाग निकले थे ! इसकी सुचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने कहा की किशोरी के बयान पर पास्को एक्ट के तहत चार नामजद युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ! चारो अप्राधिओं को जेल भेज दिया गया है!

