खुल सकती है! पंखे और बिजली की दुकान करना होगा आवेदन
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ बिहार राज्य के गृह विभाग के अनुसार कुछ दुकाने खुल सकती हे जिसमे है, किताब और बिजली के पंखे की दुकान को खोल सकते है !जबकि उसके लिए प्रशासन से अनुमति पारित करवाना होगा !इस के लिए जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को प्राधिकृत किया ! जबकि इलेक्ट्रानिक और किताब की दुकान वाले इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में आवेदन सकते है ! वही सदर एसडीओ ने एक नंबर जारी किया है !जो है,9798305326 इस पर आप संपर्क कर दसकते है ! आवेदन करने वाले की निबंधन नगपरिषद, उधोग बिभाग से होना चाहिए !इसे अनिवार्य बताया गया है! कुछ आवश्य्क शर्ते भी है ! वो अनुमति करने वालो को इस की जानकारी बता दी जाएगी इस के लिए अनुमंडल पधाधिकरि ने एक फार्मेट जारी ! जिसकी थोड़ी झलक आपको तस्बीर में दी गई है ! इस के लिए आप डुमराव अनुमंडल से संपर्क करना होगा !

