दूसरे राज्यों में फसे लोगो के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन !
by anish pathak
m v online Bihar news बड़ी खबर अभी अभी सामने निकल कर के आई है ! केंद्र सरकार ने वैसे जो गैर प्रदेशो में फंसे मजदूर और छात्रो के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी ! केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीएस स्रीवास्तव ने कहा की राज्य सर्कार रेलवे बोर्ड से बात कर अपनी रडनीति तैयार कर ले रेल को चलने से पहले उसे सेनिटीज किया जायेगा ! वही स्वास्थ्य विभाग की सचिव प्रीति सूदन ने बताया की तीन मई के बाद जो जिले रेड जॉन बाहर है ! वहा पर थोड़ी ढीली जाएगी ! जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तकरीबन 130 जिले रेड जॉन में है ! अगर हम बक्सर जिले की बात करे तो हमारा जिला भी रेड जोन में है !जबकि केंद्र सरकार के द्वारा वह जिला ग्रीन जोन में है,झा 21 दिन के अंदर कोई न्य मामला सामने नहीं आया है !
by anish pathak
m v online Bihar news बड़ी खबर अभी अभी सामने निकल कर के आई है ! केंद्र सरकार ने वैसे जो गैर प्रदेशो में फंसे मजदूर और छात्रो के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी ! केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीएस स्रीवास्तव ने कहा की राज्य सर्कार रेलवे बोर्ड से बात कर अपनी रडनीति तैयार कर ले रेल को चलने से पहले उसे सेनिटीज किया जायेगा ! वही स्वास्थ्य विभाग की सचिव प्रीति सूदन ने बताया की तीन मई के बाद जो जिले रेड जॉन बाहर है ! वहा पर थोड़ी ढीली जाएगी ! जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तकरीबन 130 जिले रेड जॉन में है ! अगर हम बक्सर जिले की बात करे तो हमारा जिला भी रेड जोन में है !जबकि केंद्र सरकार के द्वारा वह जिला ग्रीन जोन में है,झा 21 दिन के अंदर कोई न्य मामला सामने नहीं आया है !

