स्वस्थ्य हुए चार मरीज जिले की संख्या गीर के हुई 35
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के लोगो के लिए राहत की सॉस मिली जब सवस्थ विभाग ने यह सूचना जारी की है! की बक्सर में आज कोरोना मरीजों की संख्या 4 जो गुरुवार की जांच में नेगेटिव पाए गए है!उन सभी को सतर्कता बरतने की निर्देश हुए डिस्चार्ज दिया गया है!सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की उन्हें एनएम सीएच से छोड़ा गया है !इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने दी है! इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 36 हो गई है ! बल्कि पहले एक और ब्यक्ति स्वस्थ्य होकर के लौटा था ! तब जाकर के जिले में इसकी संख्या 35 हो गई है ! ये सभी लोग नया भोजपुर के रहने वाले है !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के लोगो के लिए राहत की सॉस मिली जब सवस्थ विभाग ने यह सूचना जारी की है! की बक्सर में आज कोरोना मरीजों की संख्या 4 जो गुरुवार की जांच में नेगेटिव पाए गए है!उन सभी को सतर्कता बरतने की निर्देश हुए डिस्चार्ज दिया गया है!सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की उन्हें एनएम सीएच से छोड़ा गया है !इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने दी है! इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 36 हो गई है ! बल्कि पहले एक और ब्यक्ति स्वस्थ्य होकर के लौटा था ! तब जाकर के जिले में इसकी संख्या 35 हो गई है ! ये सभी लोग नया भोजपुर के रहने वाले है !

