मिट्टी की दिवार गिरने से दो बच्चे हुवे गंभीर रूप से घायल
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कौनौली गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से 2 बचे गंभीर रूप से घायल हो गए ! जिनमे शर्मा के 5 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार और पप्पू कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र पवन इन दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इन मासूमो का इलाज किया जा रहा है!इसके बारे में डाक्टरों ने बताया की इन दोनों की स्थिति चिंता जनक है ! वही ग्रामीणों कहना है ! की मंगलवार को हुई बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गीली हो गई थी ! अगले बच्चे इसी दीवार के पास खेल रहे थे ! तभी दीवार भरभरा कर के उनके ऊपर गिर गई ! जिसमे दोनों गंभीर रूप घायल हो गए !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कौनौली गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से 2 बचे गंभीर रूप से घायल हो गए ! जिनमे शर्मा के 5 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार और पप्पू कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र पवन इन दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इन मासूमो का इलाज किया जा रहा है!इसके बारे में डाक्टरों ने बताया की इन दोनों की स्थिति चिंता जनक है ! वही ग्रामीणों कहना है ! की मंगलवार को हुई बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गीली हो गई थी ! अगले बच्चे इसी दीवार के पास खेल रहे थे ! तभी दीवार भरभरा कर के उनके ऊपर गिर गई ! जिसमे दोनों गंभीर रूप घायल हो गए !

