पुलिस ने कटी पाँच सौ के बदले दो हजार का चलन लेकिन रशीद रही खाली !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /दवा लेने जा रहे बक्सर से सासाराम तभी कुछ ऐसे पुलिस वाले मिले जो इनहे एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति दी वही कुछ ऐसे पुलिस वाले मिले जो 500 सौ रूपये के बदले 2 हजार रूपये इनसे वसूल लिए !वो अपनी दुखड़ा सुनते रहे लेकिन राजपुर थाना के देतरवा मोड़ रहे पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी ! पीड़ित व्यक्ति का नाम जटाशंकर है !जब की उनके पास गाड़ी के कागजात समेत हेलमेट भी था! लेकिन ड्राइवरी लाइसेंस नहीं था! जिस गलती को वो मन रहे है ! उन्होंने बताया की तकरीबन दो बार मै लाइसेंस बनवाने गया लेकिन साठ वर्ष की आयु हो गई हे ! यह फिनेटस कह कर पेपर को लौटा दिया गया !जब में सासाराम डॉक्टर के पास पहुंचा तो उनसे अपनी साडी बात कहि और खा की मुझे दवा काम दीजिये ! लेकिन उन्होंने दया दिखते हुवे मुझे पूरी दवा दी ! लेकिन देखने के लिए चलन मंगा जब उन्हें हम चलन दिए तो उन्होंने खा की इस पर तो जुरमाना की रकम नहीं लिखी है! यह सुनकर के मेरा होस उड़ गया !और खा की किया ऐसे भी पदाधिकारी इस समाज में है! जबकि चलन पर धरा 177 का उल्लेख है ! सूत्रों ने कहा की सामान्य धरा है !इसमें 500 सौ से 2000 हजार का चलान होत है !आज कल पुलिस धरा 177,179,197 के तहत 7500 सौ रूपये का चलन काट सकती है !जबकि राजपुर थाना ने बाबा के साथ नरमी बरती है!नहीं तो और ज़्यदा का चलान काट सकती थी ! भले रशीद खली ही ह थमा दी ! पीड़ित मुफसिल ठाणे के मिश्रवलिया गांव के निवासी है!यह घटना 29 अप्रैल को उनके साथ घटी !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /दवा लेने जा रहे बक्सर से सासाराम तभी कुछ ऐसे पुलिस वाले मिले जो इनहे एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति दी वही कुछ ऐसे पुलिस वाले मिले जो 500 सौ रूपये के बदले 2 हजार रूपये इनसे वसूल लिए !वो अपनी दुखड़ा सुनते रहे लेकिन राजपुर थाना के देतरवा मोड़ रहे पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी ! पीड़ित व्यक्ति का नाम जटाशंकर है !जब की उनके पास गाड़ी के कागजात समेत हेलमेट भी था! लेकिन ड्राइवरी लाइसेंस नहीं था! जिस गलती को वो मन रहे है ! उन्होंने बताया की तकरीबन दो बार मै लाइसेंस बनवाने गया लेकिन साठ वर्ष की आयु हो गई हे ! यह फिनेटस कह कर पेपर को लौटा दिया गया !जब में सासाराम डॉक्टर के पास पहुंचा तो उनसे अपनी साडी बात कहि और खा की मुझे दवा काम दीजिये ! लेकिन उन्होंने दया दिखते हुवे मुझे पूरी दवा दी ! लेकिन देखने के लिए चलन मंगा जब उन्हें हम चलन दिए तो उन्होंने खा की इस पर तो जुरमाना की रकम नहीं लिखी है! यह सुनकर के मेरा होस उड़ गया !और खा की किया ऐसे भी पदाधिकारी इस समाज में है! जबकि चलन पर धरा 177 का उल्लेख है ! सूत्रों ने कहा की सामान्य धरा है !इसमें 500 सौ से 2000 हजार का चलान होत है !आज कल पुलिस धरा 177,179,197 के तहत 7500 सौ रूपये का चलन काट सकती है !जबकि राजपुर थाना ने बाबा के साथ नरमी बरती है!नहीं तो और ज़्यदा का चलान काट सकती थी ! भले रशीद खली ही ह थमा दी ! पीड़ित मुफसिल ठाणे के मिश्रवलिया गांव के निवासी है!यह घटना 29 अप्रैल को उनके साथ घटी !

