इस कोरोना महामारी में श्री अश्विनी कुमार चौबे बने बेसहारो का सहारा भेजी राहत समाग्री !
by anish pathak
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के चक्की प्रखंड में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी के द्वारा भेजी गई राहत समाग्री को वैसे जरुरत मंद को दिया जो से असहाय,गरीब दिहाड़ी मजदूर है ! खास बात तो यह हे की आज वैसे असहाय को राशन समाग्री दी गई जो अपना कोई भी काम करने में उसे किसी दूसरे ब्यक्ति की मदत जरूरत पड़ती है ! इस समाग्री को भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में युवा नेता अंकित कुमार उपध्याय सह सोशल मीडिया प्रभारी चक्की मंडल के अथक प्रयास से लोगो समाग्री दीं जा रही है ! वही से घर में की अपील है ! ताकि सोशल डिस्टेंसी बनी रहे और हम इस वैश्विक महामारी से निजात पा सके

