नहीं दिख रहा है, सोशल डिस्टेंसी उड़ रही है ! धज्जिया नियाजीपुर ग्रामीण बैंक
by anish pathak
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के सिमरी प्रखंड में आने वाले गांव नियाजीपुर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पे लगातार कई दिनों से लॉक डाउन का धज्जिया तेज़ी उड़ते देखा जा रहा है ! जब की हमारे जिला अधिकारी महोदय अमर समीर और पुलिस अधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा लगातार लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवाने में लगे है ! और सभी थाना अध्यक्षो को निर्देश दे कर सोशल डिस्टेंसी का पालन सख्ती से करवाने को कह रहे है ! ताकि इस कोरोना जैसी महामारी से निज़ात मिले लेकिन कुछ ऐसे असमाजिक लोग है ! जो इसे मज़ाक में ले रहे है ,ऐसी तस्वीर नियाजीपुर के ग्रामीण बैंक के मुख्य शखा से आई है, जहाँ पर सोशल डिस्टेंसी का कोई एहमियत ही नहीं है !
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक नियाजीपुर
आपको बता दे की बैक की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी भी इस भीड़ को नजर अंदाज कर रहे थे ! वही इस भीड़ का कारण पता करने के लिए हम शखा प्रबंधक से पूछे तो उन्होंने इस भीड़ का कारण बताने से इंकार कर दिए ! जबकि वहा उपस्थित लोगोसे पूछे तो पता चला आधार कार्ड को बैंक अकॉउंट से जोड़ने प्रकिरिया चल रही है ! वही कुछ मनचले बे वजह घूम रहे थे ! लेकिन ऐसी भीड़ होती रही तो ये जिलावासियों के लिए संकट का कारण बन सकती है ! वही कोरोना जैसी भयानक बीमारी को फैलने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा लिए मै अपने सभी से यह अनुरोध करता हु की आप सोशल डिस्टेंसी को मद्दे नजर रखते हुवे अपने अपने कार्य को करे और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले !
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक नियाजीपुर
आपको बता दे की बैक की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी भी इस भीड़ को नजर अंदाज कर रहे थे ! वही इस भीड़ का कारण पता करने के लिए हम शखा प्रबंधक से पूछे तो उन्होंने इस भीड़ का कारण बताने से इंकार कर दिए ! जबकि वहा उपस्थित लोगोसे पूछे तो पता चला आधार कार्ड को बैंक अकॉउंट से जोड़ने प्रकिरिया चल रही है ! वही कुछ मनचले बे वजह घूम रहे थे ! लेकिन ऐसी भीड़ होती रही तो ये जिलावासियों के लिए संकट का कारण बन सकती है ! वही कोरोना जैसी भयानक बीमारी को फैलने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा लिए मै अपने सभी से यह अनुरोध करता हु की आप सोशल डिस्टेंसी को मद्दे नजर रखते हुवे अपने अपने कार्य को करे और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले !


