अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा भेजी गई अनुदानित राहत सामग्री का किया गया वितरण नियाजीपुर
m v online Bihar news बक्सर /जिले के सिमरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नियाजीपुर ग्राम मे वैसे गरीबों मजदूर , असहाय निर्बल जिनके पास इस महामारी में खाने की दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है !वैसे परिवार के बीच उपमन्यु पुस्तकालय के प्रांगण में समाजिक दूरी को मदेय नज़र रखते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा भेजी गई अनुदानित राहत सामग्री का वितरण किया गया ! वही बितरण से पहले स भी को सोनू पाठक के द्वारा सैनेटाइजर देकर के बितरण का कार्य सुरु किया गया ! जिसमें सिमरी मंडल अध्यक्ष अनु तिवारी, पूर्व प्रदेश पारिषद सदस्य पारस नाथ पाठक, बूथ अध्यक्ष बबन जी पाठक, वरिष्ठ भाजपा सदस्य दीनानाथ पाठक, संघ कार्यवाहक बिजराज पाठक, युवा प्रतिनिधि सोनू कुमार पाठक सरपंच प्रतिनिधि रामदेव पाठक, किसान प्रतिनिधि नमो नारायण पाठक, दिव्यांश प्रतिनिधि रबीन्द्रनाथ पाठक, पूर्व सैनिक राजेंद्र पाठक अन्य कई ज़न प्रतिनिधि के उपस्थित मे राहत सामग्री वितरण किया गया।


