अपराधियों ने सब्जी बेचने वाले को मरी गोली
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले में एक तरफ कोरोना को लेकर के पुलिस सख्ती बरत रही है! वही जिले में अपराधी अपने आदतों से बज नहीं आ रहे भी !ऐसी दिल ढलने वाली घटना सामने आई है !सब्जी बेचने वाले युवक को गोली मर दी गई है !घटना सिकरौल थाना के बड़ी नहर पर बड़का गांव के भ्ख्वा लख का है ! पुलिस को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छान बिन सुरु कर दी है !जबकि परिवार पर संकट का ढेर टुट पड़ा है! बताया जा रहा की घटना तकरीबन तीन चार बजे की है !जब ददन भर जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष वो अपने ठेले पर सब्जी रख बेचने जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली कर हत्या कर दी ! इसकी जांच पुलिस कर रही है ! गोली किसने और कियू मारी है
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले में एक तरफ कोरोना को लेकर के पुलिस सख्ती बरत रही है! वही जिले में अपराधी अपने आदतों से बज नहीं आ रहे भी !ऐसी दिल ढलने वाली घटना सामने आई है !सब्जी बेचने वाले युवक को गोली मर दी गई है !घटना सिकरौल थाना के बड़ी नहर पर बड़का गांव के भ्ख्वा लख का है ! पुलिस को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छान बिन सुरु कर दी है !जबकि परिवार पर संकट का ढेर टुट पड़ा है! बताया जा रहा की घटना तकरीबन तीन चार बजे की है !जब ददन भर जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष वो अपने ठेले पर सब्जी रख बेचने जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली कर हत्या कर दी ! इसकी जांच पुलिस कर रही है ! गोली किसने और कियू मारी है

