सभी क्वारेंटाइन सेंटर पर रखे गए लोगो को सोने से पहले दूध अवश्य दे ! (डीएम )
by anish pathak
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ आज दिनांक 07/05/20 को जिले के सिमरी प्रखंड में प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के पहुंचे जिला पदाधिकारी अमर समीर और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा जबकि जिला पदाधिकारी महोदय ने क्वारेंटाइन सेंटर को सूबेवस्थित रूप से चलने का निर्देश सिमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया ! वही क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग करने की भी बात कही ! एवं खाना बनाने वालो रसोइयों को साफ़ सफाई के साथ-साथ जिस स्थान पर क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगो के लिए खाना बन रहा है !और खिलाया जा रहा है !उस जगह को भी साफ़ रखा जय और समय समय पर सैनेटाइज करने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्र्चित करने को कहा एवं पर्याप्त मात्रा में शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था करने को कहा ! जबकी खास बात तो यह है ! की जिला अधिकारी महोदय ने यह भी कहा की सुबह के नाश्ता से लेकर के दिन का खाना एवं रात के खाने के साथ में क्वारेंटाइन सेंटर पर रखे गए लोगो को सोने से पहले दूध अवश्य देने का निर्देश किया ! जबकि सोशल डिस्टेंसी का खासा ध्यान रखते हुए सारे कार्य करने की बात कहीं !


