लॉक डाउन का पालन कर रहा है पाठक किराना दुकान,बिना मास्क और गमछे वाले को नहीं मिल रहा है समान !
![]() |
| पाठक किराना दुकान |
by anis pathak
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के सिमरी क्षेत्र के कुछ ऐसे दुकानदार सामने आए जो इस कोरोना जैसी भयानक महामारी में चल रहे लॉक डाउन का सख्ती से पालन करते हुए दुकान पर आए सभी ग्राहकों को सेनेटाइजर हाथ में लगाने के लिए देते उसके बाद उस ग्राहक से एक मीटर की दुरी बनाते हुए समान देते है ! जिस दुकान का नाम है पाठक किराना दुकान नियाजीपुर जिसके ओनर है !सिद्धार्थ पाठक ,वही उपस्थित ग्राहक आसुतोस कुमार ,प्रमोद कुमार ने बताया की यह दुकान ग्राहकों का खासा ध्यान रखते हुए यह कार्य कर रहा है ! जब की उचित मूल्य पर राशन समाग्री दी जा रही है ! लॉक डाउन का खासा धेयान रखा जा रहा है!

समान लेते हुए ग्राहक

