डम्फर की चपेट में आने से दो युवक की मौके पर गई जान एक गंभीर रूप से घायल !
m v online Bihar news बक्सर / जिले में पुलिस प्रशासन एक तरफ लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है ! वही एक बाइक पर सवार होकर के तीन लोग बक्सर से ब्रह्मपुर की और सुबह सवा चार बजे जा रहे थे तभी औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के पास यह दुर्घटना हुई ! सामने से आ रही बाइक ने हलकी टक्कर मारी और ओ तीनो बाइक स्वर जमीन पर गीर पड़े तभी उस रास्ते से डम्फर गुजर रही थी तो उसके निचे आ गए ! और मौके पर ही उन तीनो मौत गई जब इसकी सूचना पुलिस को मिली !तत्काल इन सभी के परिजनों को सूचना दी गई ! तभी सभी लोग आनन फानन में पहुंचे !थाना अध्यक्ष के अनुसार मृतक की पहचान कर ली गई है ! जिसमे मृतक अर्जुन राम जिनकी उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र बिनोद राम, ग्राम महुआरी, व नीरज कुमार राम जिनकी उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र नथुनी राम ग्राम अहिरौली के निवासी वही तीसरा लालजी राम जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष जो महुआरी के निवासी के रूप में हुई ! बताया जा रहा है कीये लोग ब्रह्मपुर के पास चल रहे पीएचइडी में काम करने जा रहे थे !सवाल ये उठता हे की ये लोग इतनी सुबह में कियु जा रहे थे ! इसका कर्ण ये रहा की लॉक डाउन की वजह से पुलिस परेशान न करे ! लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था !
डम्फर के निचे आए युवक
by anish pathakm v online Bihar news बक्सर / जिले में पुलिस प्रशासन एक तरफ लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है ! वही एक बाइक पर सवार होकर के तीन लोग बक्सर से ब्रह्मपुर की और सुबह सवा चार बजे जा रहे थे तभी औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के पास यह दुर्घटना हुई ! सामने से आ रही बाइक ने हलकी टक्कर मारी और ओ तीनो बाइक स्वर जमीन पर गीर पड़े तभी उस रास्ते से डम्फर गुजर रही थी तो उसके निचे आ गए ! और मौके पर ही उन तीनो मौत गई जब इसकी सूचना पुलिस को मिली !तत्काल इन सभी के परिजनों को सूचना दी गई ! तभी सभी लोग आनन फानन में पहुंचे !थाना अध्यक्ष के अनुसार मृतक की पहचान कर ली गई है ! जिसमे मृतक अर्जुन राम जिनकी उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र बिनोद राम, ग्राम महुआरी, व नीरज कुमार राम जिनकी उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र नथुनी राम ग्राम अहिरौली के निवासी वही तीसरा लालजी राम जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष जो महुआरी के निवासी के रूप में हुई ! बताया जा रहा है कीये लोग ब्रह्मपुर के पास चल रहे पीएचइडी में काम करने जा रहे थे !सवाल ये उठता हे की ये लोग इतनी सुबह में कियु जा रहे थे ! इसका कर्ण ये रहा की लॉक डाउन की वजह से पुलिस परेशान न करे ! लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था !
पोस्टमार्टम रम में रखा गया युवक का शव


