लॉक डाउन के जांच के दौरान कईओ का कटा चलान तो कहि उड़ रही है धजिया
m v online Bihar news बक्सर /सिमरी प्रखंड के अंतर्गत नियाजीपुर के मुख्य मार्ग पर जो भोजपुर से पड़री होते हुए नियाजीपुर जाता हे उस मार्ग पर राजपुर थाना के एसएचओ श्री जयप्रकाश कुमार और साथ में तिलक राय के हाता ओपी के एस आई श्री आसुतोष कुमार जी के नेतृत्व में लॉक डाउन का संघन जांच किया गया जिसमे कुछ मनचले जो बिना किसी काम के इस लॉक डाउन में घर से बाहर मटर गस्ती करने के लिए निकले थे तभी जांच के दौरान पुलिस टीम के हथे चढ़ गए और इनके ऊपर कड़ी करवाई की गई !और कुछ ऐसे बाइक स्वर को पकड़ा गया जिनके पास ना तो हेल्मेट था और ना ही मुँह पे मास्क ,गमछा भी नहीं था उनपर भी चलान कटा गया ! वही कुछ दुकानदारों को भी लॉक डाउन का पालन करने के लिए और सोशल डिस्टेंसी को बनाये रखने के लिए भी सख्त निर्देश दिया गया !
वही कुछ तस्वीर नियाजीपुर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक शाखा में सोशल डिस्टेंसी का नहीं हो रहा हे पालन लोग पैसे निकलने के लिए एक जगह हो रहइ है ! इक्ठा जबकि इस भीड़ में कुछ लोग मस्क का उपयोग कर रहे है ! तो कुछ लोग नहीं जब की ऐसी स्थिति में कोरोना बढ़ने की सम्भावना बन जाएगी जबकि बैंक की और से इस पर कोई करवाई नहीं की जा रही है !





