गंगा में डूबने से किशोर की हुई मौत ,घर में छाया मातम (घटना नियाजीपुर की है !)
by sanish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के सिमरी प्रखंड के रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र के समीप गंगा नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई! यह घटना नियाजीपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सूचित यादव के डेरा की है ! मृतक के पिता दिप नरायण यादव पुत्र चंद्रमा यादव के रूप में हुई ! व्ही परिवार वालो का कहना है की चंद्रमा यादव नहाने के लिए गंगा नदी गया था तभी उसका पैर पानी में फिसल गया और वह गहरे पानी में जा डूबा ! जब इसका पता ग्रामीणों को चला तो उन्होंने शव की तलाश में जुट गई काफी मसक्त के बाद शव को ढूंढ निकला गया और गांव लाया गया तभी इसकी सुचना पुलिस और प्रशासन को दी गई !वही ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद उपलब्ध करने की मैग की है !
by sanish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के सिमरी प्रखंड के रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र के समीप गंगा नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई! यह घटना नियाजीपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सूचित यादव के डेरा की है ! मृतक के पिता दिप नरायण यादव पुत्र चंद्रमा यादव के रूप में हुई ! व्ही परिवार वालो का कहना है की चंद्रमा यादव नहाने के लिए गंगा नदी गया था तभी उसका पैर पानी में फिसल गया और वह गहरे पानी में जा डूबा ! जब इसका पता ग्रामीणों को चला तो उन्होंने शव की तलाश में जुट गई काफी मसक्त के बाद शव को ढूंढ निकला गया और गांव लाया गया तभी इसकी सुचना पुलिस और प्रशासन को दी गई !वही ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद उपलब्ध करने की मैग की है !

