by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ कछ लोगो के द्वारा सोशल मिडिया का गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है ! ऐसे लोग जो अपनी भड़ास निकलने के लिए गलत संदेश डाल कर के समाज को दूषित कर रहे है! जब की ऐसा संदेश जिसके बारे में लोग सच्चाई नहीं जान रहे है! और उसे बे झिझक दूसरे के पास भेज देते है !तभी इस से निपटने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है!और जिला प्रशासन ने भी इस पर अपनी नजर दौड़ाई है !तभी जिला अधिकारी ने जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से कहा की ऐसे लोगो पर प्राथमिकता दर्ज हो !यह सच उस वक्त सामने आया जब इस पत्र को अनुमंडल कार्यालय से सभी अंचला पदाधिकारी और थानाध्यक्षों को भेजा गया !
जिसमे कहा गया है, की ऐसे लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो वही जब से लॉक डाउन हुवा है !प्रशासन का ध्यान सोशल मिडिया की तरफ गया है ! जबकि पुलिस इस मामले में एक दरोगा समेत तीन और लोगो के खिलाफ करवाई कर चुकी है !वही सभी जाना पड़ा है !एक बार फिर एसडीओ के पत्र से यह बिषय चर्चा में आ गई जिउसमे खा गया ! है ! की की ऐसे लोगो को पकड़ कर जेल भेजा जाए !


