डुमराँव विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज जाने किस मामले में
आचार संहिता उल्लंघन का है कि मामला, नया भोजपुर में मचा हड़कंप
वोट के लिए नाम चमकाने की कोशिश पर उठे कई सवाल
BY ADMIN
MV ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर : आचार संहिता लागू होने के बावजूद नया भोजपुर गांव में पुराने घाट पर नया शिलापट्ट लगाए जाने के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमार दिनेश के द्वारा नया भोजपुर थाने में स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. माना जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दरअसल, वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग 15 लाख रुपये की लागत से भैंसहा नदी किनारे घाट का निर्माण कराया गया था. उस समय एक बोर्ड भी लगाया गया था, जो अब पुराना हो गया था. लेकिन इस बार चुनावी मौसम में विधायक के निर्देश पर वहां नया शिलापट्ट लगवाया जा रहा था. इसका उद्देश्य, ग्रामीणों की नजर में एक बार फिर अपनी उपलब्धि को चमकाना बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि प्रतिनिधि अपने कार्यकाल में जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, लेकिन चुनाव आते ही पुरानी योजनाओं पर भी श्रेय लेने की होड़ मच जाती है.
इस बीच, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उन्होंने जांच कराई और जांच में आचार संहिता उल्लंघन की पुष्टि हुई. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
फिलहाल, यह मामला जिले की सियासत में गरमाहट लेकर आया है. एक ओर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर वोट के लिए पुरानी योजनाओं पर नया शिलापट्ट लगवाने की विधायक की कोशिशों की चारों ओर निंदा हो रही है.
महावीर पूजा समिति ट्रस्ट, नियाज़ीपुर के द्वारा इस बार भी आयोजित होगा महावीर पूजनोत्सव और 3 दिवसीय विराट खेल महोत्सव
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- जिले के नियाज़ीपुर में महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में इस बार भी बड़े धूमधाम से महावीर पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही 3 दिवसीय विराट खेल महोत्सव भी आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ी के साथ देश के कई अन्य राज्यों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
समिति के वरिष्ट कार्यकर्ता मनोज पाठक ने बताया कि महावीर पूजनोत्सव हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न होगा। शरद पूर्णिमा के दो दिन पूर्व से चलता है यह कार्यक्रम पिछले 47 वर्षों से होते हुए आ रहा है. इसमे बक्सर जिले समेत आसपास के क्षेत्रों की टीमें हिस्सा लेंगी। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
खेल कार्यक्रम का विवरण
5 अक्टूबर 25 राज्य स्तरीय विराट घोड़ा दौड़ शील्ड प्रतियोगिता (नंकद, दो दाँत एवं पाठा घोड़ा सभी रेस अलग-अलग होगी ।
6 अक्टूबर 25 संपूर्ण खेल-कूद प्रतियोगिता (5000 मी. शिल्ड प्रतियोगिता, 3000 मी., 1600 मी., 800 मी., 400 मी., 100 मी. लम्बी कूद-उच्ची कूद गोला फेंकना, भाला फेंकना आदि)
7 अक्टूबर 25 विराट दंगल के साथ पुरस्कार वितरण एवं महावीर पूजनोत्सव ।
महावीर पूजा समिति ट्रस्ट समिति के पदाधिकारि मार्कण्डेय पाठक ने बताते हुए कहा कि इस दंगल में न सिर्फ बिहार, बल्कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों के पहलवान भी हिस्सा लेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस अखाड़े पर होने वाला मुकाबला पारंपरिक दंगल की ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करेगा। इस दंगल का उद्देश्य युवाओं को भारतीय परंपरा और व्यायाम की संस्कृति से जोड़ना है। अखाड़े में विशेष तैयारियां की जा रही हैं और स्थानीय लोग भी इस आयोजन को लेकर
महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आस्था को जीवित रखना ही नहीं बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं में जोश और उत्साह का संचार करना भी है। धर्म और खेल दोनों ही समाज को जोड़ने का काम करते हैं।” पूरे गांव और आसपास के इलाकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग और युवा वर्ग आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व को उजागर करेगा बल्कि खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देगा।
समाहरणालय में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, मौजूद रही सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर : समाहरणालय में आज हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के कई अधिकारी, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति सोशल एक्टिविस्ट सह भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय वर्षा पांडेय की रही, जिन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और उसके संरक्षण पर अपने विचार रखी। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा, साहित्यिक महत्व और इसे जन-जन की भाषा बनाए रखने की जिम्मेदारी पर चर्चा की।
सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, “हिंदी हमारी पहचान और हमारी संस्कृति की धरोहर है। इसे केवल बोलचाल की भाषा नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा मानकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हिंदी को डिजिटल और आधुनिक माध्यमों में अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि इसका महत्व और भी बढ़ सके। आज की युवा पीढ़ी को अंग्रेज़ी के आकर्षण से ऊपर उठकर हिंदी को गर्व और आत्मविश्वास के साथ अपनाने की आवश्यकता है। हिंदी को अपनाना किसी भाषा का विरोध नहीं बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संकल्प है।
साहित्यकार की है जन्मभूमि
उन्होंने इस अवसर पर याद दिलाते हुए कहा कि बक्सर, जो सुप्रसिद्ध साहित्यकार आचार्य शिवपूजन सहाय की जन्मभूमि है, यहाँ उनके नाम पर एक भव्य हिंदी ग्रंथालय की स्थापना के लिए प्रयास किए जाए। इस ग्रंथालय में बिहार सहित देश के प्रख्यात साहित्यकारों और कवियों की रचनाओं का संग्रह होगा, ताकि नई पीढ़ी को ज्ञान, साहित्य और संस्कृति से जोड़कर हिंदी के महत्व का बोध कराया जा सके ।
हिंदी दिवस पर समाहरणालय में हुआ कार्यक्रम,अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने दिया हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- समाहरणालय परिसर में आज हिंदी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों, कर्मियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अधिकारियों ने हिंदी भाषा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और गौरव की प्रतीक है.
हिंदी दिवस के इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह के द्वारा जिलेवासियों एवं सभाकक्ष में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी है। यह केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारे विचारों, भावनाओं और पहचान की अभिव्यक्ति है।
बिहार में राजभाषा के रूप में हिंदी हमारे सरकारी कामकाज की आधारभूत भाषा है। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी अपने दैनिक कार्यों और प्रशासनिक दायित्वों में गर्वपूर्वक हिंदी का प्रयोग करें आइए, हम यह संकल्प लें कि हम हिंदी को सम्मान दें, इसे आत्मविश्वास के साथ अपनाएँ और नई पीढ़ी तक इसकी शक्ति पहुँचाएँ। यही हिंदी दिवस मनाने की सार्थकता है।"
बताते चलें कि
14 सितम्बर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिन्दी भाषा को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया था। इसलिए प्रत्येक वर्ष हम 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं। हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। हमारे विशाल और बहुभाषी राष्ट्र के नागरिकों एवं राज्यवासियों को एक मंच पर लाने में संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी-भाषा का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बिहार हिन्दी भाषी राज्य है और यहाँ 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। राजभाषा के रूप में हिन्दी सरकारी कामकाज की भाषा है। सरकार का दृढ़ निश्चय है कि शासन के सभी स्तरों पर हिन्दी का पूर्ण प्रयोग किया जाय।
इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों के द्वारा अपने-अपने विचारों को रखा गया। जिनके नाम इस प्रकार से हैं:-
श्री धुन लाल प्रेमातुर सेवानिवृत शिक्षक
डॉ शशांक शेखर अध्यक्ष पत्रकार संघ
श्रीमती वर्षा पांडे सामाजिक कार्यकर्ता
श्री विजय शंकर मिश्रा पूर्व प्रधानाध्यापक एमपी स्कूल
विमल शिक्षक लाखन डिहरा
श्री अनुराग मिश्रा प्रधानाध्यापक
शर्मा परवीन शिक्षक
शुभ नारायण पाठक पत्रकार दैनिक जागरण
निधि कुमारी वूशु खिलाड़ी
डॉ श्री निवास चतुर्वेदी
डॉ रासबिहारी शर्मा
सावित्री सिंह शिक्षक
अनीता सिंह शिक्षक
डॉ विमलेश कुमार सिंह
धनंजय कुमार प्रधानाध्यापक
हेमंत चौबे
कार्यक्रम का संचालन सामान्य शाखा प्रभारी वरीय उप समाहर्ता बक्सर श्री आदित्य कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री विद्यानाथ पासवान जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर एवं सामान्य शाखा के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बक्सर स्टेशन पहुचे दानापुर मंडल के DRM विनोद कुमार अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- गुरुवार को दानापुर मंडल के डीआरएम विनोद कुमार विशेष गरुड़ यान से बक्सर स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, फूट ओवर ब्रिज और पैनल रूम की स्थिति देखी। साफ-सफाई में गंभीर लापरवाही मिलने पर डीआरएम ने सफाई इंस्पेक्टर को फटकार लगाई और यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि बताते हुए नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पुराने माल गोदाम का निरीक्षण करते समय डीआरएम ने वहां से गुजरती स्कूल बसों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जर्जर गोदाम से गुजरने वाले रास्ते पर बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। इस पर उन्होंने तुरंत ड्राप गेट लगाने और बाहरी वाहनों की आवाजाही रोकने का आदेश दिया।
डीआरएम ने साफ चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा में कोई चूक होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मच गई, जबकि यात्रियों ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से स्टेशन की व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।
सिमरी में पत्नी से मिलने पहुचा पति तो कर दिया पिटाई FIR दर्ज
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- जिले के सिमरी थाना क्षेत्र की यह ख़बर है जहां पत्नी को मनाने गए एक पति की जमकर पिट पिटती दी गई. मामला पति-पत्नी के रिश्तों से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि युवक को अस्पताल तक पहुंचना पड़ा।
पत्नी को वापस लाने की जिद में शशिकांत राय मंगलवार को ससुराल पहुंचे। हालांकि, पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया। तो शशिकांत ने थाने का रुख भी अपनाया. लेकिन वहां से उन्हें आवेदन देने की सलाह देकर लौटा दिया गया। बिना आवेदन दिए युवक वापस लौट आया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही शशिकांत के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है
बक्सर जिले के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर / विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के जोकही गांव में भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सामग्री का वितरण किया गया. जबकि दूसरी तरफ स्वयं भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश मिश्रा बक्सर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक भाग लेने समाहरणालय पहुंचे. गौरतलब हो कि समाहरणालय सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पच्चीस एजेंडों पर मुहर लगी |
भाजपा नेता डॉ मिश्रा ने कहा
1. सदर अस्पताल में ICU बेड की उपलब्धता |
2. अल्ट्रासाउंड का नियमित संचालन |
3. शव-परीक्ष (Post Mortem) के लिए शवगृह (Mortuary) का मरम्मत |
4. सदर अस्पताल में अविलंब लिफ्ट का संचालन |
5. रोगी कल्याण समिति के मद में पड़े धनराशि का उचित उपयोग |
6. अस्पताल की साफ सफाई |सहित कई अहम मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग से वार्तालाप हुई, इन सभी समस्याओं का त्वरित निदान मेरा प्रथम उद्देश्य है ताकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ भारत मिशन को मजबूती मिल सकें और जनता जनार्दन को राहत मिल सकें |
आगे कहा कि बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरा प्रथम लक्ष्य है ताकि एक एक जान को समय रहते बचाई जा सकें |इस मौके पर उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, रंजीत सिंह, अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, नागेश पाल, रोहित कुमार, जयशंकर सिंह, संजय पाठक, अश्विनी ओझा सहित अन्य लोग मौजूद थे |


















