डुमरांव की बेटी ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज
BY ADMIN
M V ONLINE BIHARNEWS
बक्सर/ डुमरांव की बेटी शानवी श्रीवास्तव ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज। कक्षा दो में पढ़ने वाली है शानवी, जो कक्षा 12 तक के 300 जटिल गणितीय सूत्रों को याद किया है. और पूरी दुनिया को सूत्रों के माध्यम से बता दिया कि हम उसी बिहार से आते हैं, जहां महान गणितज्ञ आर्यभट्ट का जन्म हुआ था जिन्होंने जीरो की उत्पत्ति की थी.
ये है शानवी के वो 300 सूत्र
हालांकि जो शानवी ने गणितीय 300 सूत्र को कंठस्थ किया वो ये है. विषय क्षेत्र - अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, कलन (Calculus), सांख्यिकी (Statistics) जिसके जरिए पूरी दुनिया में अपना नाम का डंका बाजा दी।
30 मिनट में 300 सूत्र
मिल रही जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि शानवी अभी बैंगलोर के श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में पढ़ती है, शानवी ने यह कारनामा मात्र दो माह की तैयारी में किया है। आश्चर्य कि बात तो ये है. कि मात्र 30 मिनट में बिना रुके सभी सूत्र प्रस्तुत कर के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर ली।
देश की सेवा किए हैं पिता
शानवी के पिता श्री संजय श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी रह चुके हैं, और अभी वो वर्तमान में संचार मंत्रालय, बैंगलोर में कार्यरत हैं और मूल रूप से लाला टोली रोड, डुमरांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी और शानवी की माँ ने बताया कि शानवी को बचपन से ही गणित और विज्ञान में रुचि थी.