anish .: बक्सर खबर "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

बक्सर खबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बक्सर खबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

डुमरांव की बेटी ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज 

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS 

बक्सर/ डुमरांव की बेटी शानवी श्रीवास्तव ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज। कक्षा दो में पढ़ने वाली है शानवी, जो कक्षा 12 तक के 300 जटिल गणितीय सूत्रों को याद किया है. और पूरी दुनिया को सूत्रों के माध्यम से बता दिया कि हम उसी बिहार से आते हैं, जहां महान गणितज्ञ आर्यभट्ट का जन्म हुआ था जिन्होंने जीरो की उत्पत्ति की थी. 


ये है शानवी के वो 300 सूत्र 

हालांकि जो शानवी ने गणितीय 300 सूत्र को कंठस्थ किया वो ये है. विषय क्षेत्र - अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, कलन (Calculus), सांख्यिकी (Statistics) जिसके जरिए पूरी दुनिया में अपना नाम का डंका बाजा दी।


30 मिनट में 300 सूत्र 

मिल रही जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि शानवी अभी बैंगलोर के श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में पढ़ती है, शानवी ने यह कारनामा मात्र दो माह की तैयारी में किया है। आश्चर्य कि बात तो ये है. कि मात्र 30 मिनट में बिना रुके सभी सूत्र प्रस्तुत कर के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर ली।

देश की सेवा किए हैं पिता 

शानवी के पिता श्री संजय श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी रह चुके हैं, और अभी वो वर्तमान में संचार मंत्रालय, बैंगलोर में कार्यरत हैं और मूल रूप से लाला टोली रोड, डुमरांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी और शानवी की माँ ने बताया कि शानवी को बचपन से ही गणित और विज्ञान में रुचि थी.

डुमरांव की बेटी ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 29 वाहनों पर कुल ₹1,40,000 का चालान किया

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS

बक्सर, 15 जुलाई 2025: जिले के रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के जरिए एकदिवसीय दो पहिया और चार पहिया वाहन जांच चलाया। इस अभियान के दौरान सड़क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार, वैध दस्तावेज़ और अन्य यातायात नियमों की जांचा की गई। और वाहन स्वामी से गाड़ी का दस्तावेज माँगा गया जिनका दस्तावेज सही और पूर्ण था उन्हें छोड़ दिया गया,जबकि जिनका ना तो दस्तावेज था और ना ही हेल्मेट तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुहिम में कुल 29 वाहनों जिसमें मोटरसाइकिल, कार, ऑटो–रिक्शा शामिल है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ₹1,40,000 के जुर्माने के साथ चालान किया गया।यह राशि एक दिन जुर्माना कर रूप में वसूली गई है.

विशेष अभियान के मुख्य तथ्य:

29 वाहन– जिनमें बिना नंबर, बिना फिटनेस, विगत चालान, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहने जाने जैसे मामलों में पकड़े गए।

कुल ₹1,40,000 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान 5 वाहन अस्थायी तौर पर जब्त किए गए, जिन्हें आगे की जांच की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, नागरिकों से गाड़ी का दस्तावेज और हेल्मेट के साथ सीट बेल्ट लगा कर यात्रा करने का आग्रह किया

डेरा थाना प्रभारी संजीत शर्मा ने कहा, “यातायात नियमों का पालन सभी का जिम्मा है। ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि रोड सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हादसों की संख्या कम हो।” उन्होंने आगे बताया कि ज़्यादा अव्यवस्था वाले इलाकों पर कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं वाहन मालिकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

गुरु पूर्णिमा पर कलेक्ट्रेट हनुमान मंदिर में पवन की टीम ने भेंट किया इनवर्टर बैटरी

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बक्सर कलेक्ट्रेट स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब समाजसेवी पवन कुमार चौरसिया की टीम ने मंदिर को एक इनवर्टर बैटरी दान में भेंट किया।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सेवा भावना के तहत पवन कुमार और उनकी टीम ने मंदिर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय योगदान दिया।


पवन कुमार चौरसिया ने इस अवसर पर कहा, “गुरु पूर्णिमा केवल गुरु के सम्मान का नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की सेवा का भी पर्व है। हम चाहते हैं कि मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी समय रोशनी की कमी न हो, इसलिए इनवर्टर बैटरी भेंट की गई है।”

मंदिर के पुजारी त्यागी बाबा और स्थानीय श्रद्धालुओं ने पवन कुमार और उनकी टीम के इस कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया। मंदिर पुजारी त्यागी बाबा ने बताया कि यह उपकरण अब मंदिर में रात्रिकालीन आरती और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में मददगार साबित होगा।

बता दे कि इनके टीम के अंकित साह, मनीष उपाध्याय, आदित्य केशरी, शिवम केशरी, और राज सिंह इस पुनीत अवसर पर सहभागी बने, गुरु पूर्णिमा के इस पावन दिन पर किए गए इस सहयोगात्मक कार्य ने समाज में सेवा, श्रद्धा और सहयोग की भावना को और अधिक प्रबल किया है।

गुरु पूर्णिमा पर कलेक्ट्रेट हनुमान मंदिर में पवन की टीम ने भेंट किया इनवर्टर बैटरी

बक्सर के मनोरंजन यादव उर्फ मनीष का मिला तालाब में शव मौके पर पहुंचे DSP

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- के मशहूर स्थान जिसे चरित्र वन के नाम से जाना जाता है. कभी वहा महर्षी विश्वामित्र की कुटिया रहती थी लेकिन आज उसी इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे आप सुन कर चौक जाएगा जी हाँ उसी क्षेत्र मे बने काली मंदिर के पास तालाब में वार्ड नंबर 5 के दिनेश यादव के पुत्र मनोरंजन कुमार उर्फ मनीष कुमार जिनका उम्र लगभग 36 वर्ष बताया जा रहा है उनका शव तालाब में मिला है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बक्सर डीएसपी धीरज कुमार अपने टीम के साथ पहुच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है 

परिजनों का कहना है कि बुधवार की रात 8 बजे मनीष घर से गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया अगले सुबह उसका मृत शरीर काली मंदिर के पास तालाब में मिला. मनीष की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र की है 

बक्सर के मनोरंजन यादव उर्फ मनीष का मिला तालाब में शव मौके पर पहुंचे DSP

रघुनाथ पुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरी महिला हुई मौत

BY ADMIN 
M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- डीडीयू दाना पूर रेलखंड के बीच रघुनाथ पूर रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने के कारण एक महिला गोद में ली हुई अपनी छोटी बच्ची के साथ प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच चली गई और ट्रेन की चपेट में आने से माँ और बेटी दोनों की मौत हो गई.

अधिकारी ने दी जानकारी 

घटना की जानकारी देते हुए RPF के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी मुझे भी मिली है.और मुझे प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि महिला बगेन गोला गाव की रहने वाली है.

बक्सर से पटना की तरफ जाने वाली पसिंजर ट्रेन में सवार होकर रघुनाथपुर पहुची और ट्रेन से उतर रही थी तभी उसके साथ यह घटना घटित हो गई. हालाकि परिजन को सूचित कर दिया गया है. महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष कहीं जा रही है और यह घटना तकरीबन 1 बजे की है. वहीं इस घटना से स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.

रघुनाथ पुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरी महिला हुई मौत

अनोखे अंदाज में डॉ० राजेश मिश्रा ने मनाया चिकित्सक दिवस

डॉ० राजेश मिश्रा ने किया प्राथमिक उपचार सामग्री का वितरण

प्राथमिक उपचार की जानकारी हमारे जीवन मे है बेहद जरूरी : डॉक्टर राजेश मिश्रा 

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :-  मंगलवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर भाजपा नेता डॉ० राजेश मिश्रा ने लाभार्थियों के बीच प्राथमिक उपचार सामग्री का वितरण किया, और जानकारी देते हुए डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि चिकित्सक भगवान का रूप नहीं बल्कि रियल हीरों के भूमिका में समाज के प्रति समर्पित रहते है और हर वक्त नई चुनौतियों का सामना करते है |

यही नहीं उन्होंने चिकित्सा प्रणाली में सुधार का वकालत करते हुए सरकारी अस्पतालों को और ज्यादा मजबूत बनाने की बात कही |दैनिक जीवनशैली में लगातार हो रही बदलाव के कारण बीमारियों के भी प्रारूप बदल रहे है, स्वास्थ के प्रति सतर्कता से केवल जान ही नहीं बल्कि संपदा भी बचाई जा सकती है. जबकि बीमारियों से बचने के लिए, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वस्थ जीवनशैली, और समय पर टीकाकरण महत्वपूर्ण हैं.

विदित हो कि डॉक्टर दिवस के अवसर पर डॉक्टर मिश्रा प्राथमिक उपचार सामग्री के अलावा बच्चों के लिए बिस्किट और किताबों का भी वितरण किया, इस मौके पर चुन्नू दुबे, संदीप केसरी, गोलू पंडित, अखौरी अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, रंजीत सिंह, जय शंकर सिंह, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, अश्विनी ओझा, नागेश पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे |

अनोखे अंदाज में डॉ० राजेश मिश्रा ने मनाया चिकित्सक दिवस

नगर परिषद उप-चुनाव में बेबी देवी ने मारी बाज़ी बनी उप चेयरमैन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर / नगर परिषद बक्सर के हालिया उप-चुनाव में सुनील मिश्रा समर्थित बेबी देवी ने शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि कई उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत को दाव पे लगाया था. लेकिन एक उम्मीदवार ने जोरदार मुकाबला किया, फिरभी बेबी देवी ने निर्णायक बढ़त बनाए रखी और जीत हासिल की।


परिणाम व प्रतिक्रिया

बेबी देवी ने लगभग कुल 9877 वोट पाकर बेहतरीन जीत हासिल की।

उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, सोनी देवी को 9127 मत मिला और वो दूसरे स्थान पर रहीं, 

मतों का अन्तर, 750 रहा है  

बेबी देवी ने जीत के बाद कहा,

यह जीत नगरवासियों के विश्वास की जीत है। अब मैं अपने विकास के वादे पूरे करूंगी—सड़कों का उत्थान, साफ-सफाई और माताओं–बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दूंगी।”


जनता की उम्मीदें

स्थानीय लोगों ने बेबी देवी की जीत का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि नई पार्षद अपने वादों को धरातल पर लाएंगी। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने विशेष रूप से नल–जलग्रहण योजना, फुटपाथ व तारबंदी की व्यवस्था, और महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाने की मांग की है।

नगर परिषद उप-चुनाव में बेबी देवी ने मारी बाज़ी बनी उप चेयरमैन

अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद उपचुनाव को लेकर दिए निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- आगामी नगर परिषद उपचुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अविनाश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बक्सर नगर क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्धारित तिथि तक अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है।


एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, जिन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां पहले से ही आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।

किया है आदेश 

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के पत्रांक-2228, दिनांक-24.05.2025 से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में नगर परिषद, बक्सर के उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड सं0-20 के पार्षद पद का निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि 28.06.2025 को निर्धारित हैं। ज्ञातव्य है कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में मतदान केन्द्र अवस्थित हैं। अतः विधि व्यवस्था के मद्देनजर मैं अविनाश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी (न ०प०)-सह अनुमण्डल दण्डाधिकारी, बक्सर, नगर परिषद, बक्सर क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालायों जिनमें मतदान केन्द्र अवस्थित है, के साथ-साथ अन्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों को मतदान की तिथि दिनांक 28.06.2025 को शिक्षण कार्य बन्द करने का आदेश देता हूँ। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं मुहर से निर्गत किया जाता हैं


एसडीएम ने कहा, “नगर परिषद उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। सभी स्कूल प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।”

इस निर्णय के बाद स्कूलों में पढ़ाई कुछ दिन के लिए प्रभावित जरूर होगी, लेकिन प्रशासन का मानना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता के लिए यह एक आवश्यक कदम है।

स्कूलों को बंद रखने की तिथि और समय की जानकारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को भेज दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद उपचुनाव को लेकर दिए निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/