श्रवण तिवारी बने जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- बक्सर जिले के सामाजिक कार्यों में सक्रिय और जनसमस्याओं को उठाने वाले श्रवण तिवारी को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके इस चयन से स्थानीय लोगों और समर्थकों में खुशी की लहर है। श्रवण तिवारी लंबे समय से उपभोक्ता अधिकारों और जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं। उनका मानना है कि उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और जनजागरूकता समाज के लिए बेहद जरूरी है।
नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पूरी निष्ठा के साथ उपभोक्ताओं की समस्याओं को समाधान तक पहुँचाने का प्रयास करूंगा। जिले में कोई भी उपभोक्ता शोषण का शिकार न हो, यही मेरा लक्ष्य रहेगा।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रवण तिवारी का परिषद में शामिल होना बक्सर जिले के लिए सकारात्मक कदम है। उनका अनुभव और सक्रियता जिले के उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होगा।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने भी श्रवण तिवारी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उपभोक्ता संरक्षण परिषद और अधिक प्रभावी होगी।