बक्सरा में खुला लक्ष्मी नारायण टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड जाने किया मिलेगा
By Admin
M v bihar news/बक्सर/जिले के बाजार समिति रोड में प्रखंड कार्यालय के बगल मे समाजसेवी व उद्योगपति तथा आने वाले चुनाव का तैयारी करने वाले मिथिलेश पाठक के द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड का अपनी माता के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ कराया गया ।
बताया जा रहा है कि इस कंपनी में फैंसी साड़ी लहंगा कोट जैकेट जैसे कपड़े मिलेंगे। वही मीडिया से रूबरू होते हुए श्री पाठक ने बताया कि मैं बक्सर की जनता से यह वादा किया था कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराऊंगा और आज अपने वादों पर में खडा उतरने का प्रयास कर रहा हूं हालांकि इस कंपनी का नाम मेरे गुरु जी के द्वारा दिया गया है।
और अगर जनता को लगेगा की मै जनप्रतिनिधि बनकर उनकी सेवा करू हमें तो बेशक मैं चुनाव लड़ूंगा। वही इस कंपनी के खुलने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा जोर-शोर पर होनी शुरू हो गई है। यह भी कहा जा रहा है. कि आने वाले चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं और जनता को यह लुभाने लॉलीपॉप दे रहे हैं।
कौन है मिथिलेश पाठक :
अगर मिथिलेश पाठक के बारे मे बात करू तो बक्सर जिले के खरवानिया के निवासी है और सूरत में इनका आपना कपड़ो का बड़ा कारोबार है। जिसमें साड़ी व अन्य कपड़ो का उत्पादन किया जाता है। बीते वर्ष पहले अपनी मां के आदेश पर एक विशाल यज्ञ कराकर चर्चा में आए थे।
जिसके बाद बक्सर के लोग इन्हें राजनीत से जोड़कर देखने लगे और आने वाले आगामी चुनाव में इनको उम्मीदवार के रूप में खड़े होने के कयास लगा रहे है। हालांकि मिथिलेश पाठक को युवाओं का काफी साथ मिला है।और इन्होंने कहा अभी राजनीति और चुनाव से मेरा कोई लेना देना नही है।बक्सर को बदलने के लिए जो बन पाए वो सभी के सहयोग से करेंगे। वहीं माॅल के शुभारंभ में जिले के और अन्य जिलों के कपड़े के व्यवसाईयों का हुजूम उमड़ा था.
माॅल से लाभ
बता दे आपको कि अब इस माॅल से जिले के छोटे कपड़ो के कारोबारीयो को लाभ मिलेगा. जहां उन्हें कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली कोलकाता जाना पड़ता था। अब वह श्री पाठक के माॅल से कपड़ा खरीद कर अपने व्यवसाय को दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ा सकते हैं।