मां के कपाट खुलते ही भक्तों ने जलाया 4 हजार दीप जाने कहा
अमित कुमार गुप्ता
M V ONLINE BIHAR NEWS /कैमूर/शनिवार को नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर विधानसभा से लेकर जिलें के तमाम क्षेत्रों में मां का कपाट खुलते ही जयकारों की गूंज होनी शुरू हो गई।
जहा श्रद्धालुओं ने लगभग चार हजार दिया जलाकर मंत्रोचारण के साथ सभी क्षेत्र वासियों का मन मोह लिया। वही नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत पजरांव गांव में मां भगवती मंदिर के प्रांगण में सप्तमी के दिन पूरे विधि विधान से मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं ने संध्या छः बजे दिप प्रज्वलित किया।
बता दे की प्रखंड क्षेत्र के अन्य गांव से आई हुई महिला एंव पुरुष कतार में खड़े होकर पुजारी सुनील पाण्डेय के द्वारा शंखनाद के साथ ही घी के दीपक के साथ मां भगवती की आरती किया गया।
जिसके बाद भक्ति भाव से भजन कीर्तन कर मां की भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद दिया गया। वहीं मंदिर परिसर से लेकर गुंबज तक रंग-बिरंगे लाइटों के रोशनी से सजाया गया।
वहीं मंदिर के प्रांगण में छोटे - नन्हे के द्वारा मां के नौ रूपों मे झांकियां देखने को मिली इस मौके पर गांव के कार्यकर्ता मोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह, नेता सिंह, उप प्रमुख ऋषिकांत पांडेय, आयोजनकर्ता उज्जवल सिंह, संजीव सिंह, नीरज पांडेय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कमेटी के द्वारा यह अभी बताया गया कि तकरीबन 4000 दीपों को जलाने में लाखों रुपए की खर्च की गई है।