anish डुमरांव के अभिषेक रंजन ने अपने जन्मदिन पर दलित बस्ती में वितरण किया पठन-पाठन का समाग्री - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

डुमरांव के अभिषेक रंजन ने अपने जन्मदिन पर दलित बस्ती में वितरण किया पठन-पाठन का समाग्री

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/डुमराँव - सोमवार को नगर के चतुरसाल गंज स्थित दलित बस्ती मे शिक्षा का अलख जगाते हुए बच्चो के बीच पठन - पाठन का समाग्री वितरण किया इस दौरान युवाओं ने बच्चो को शिक्षा का महत्व को बताते हुए नियमित रूप से स्कूल जाने और उनके अभिभावकों को समय से रोजाना भेजने के लिए जागरूक किया , यही नही जिन बच्चो का स्कूल मे नमांकन नही है उनका सूची तैयार कर स्वयं स्कूल मे जाकर उनका दाखिला कराने की बात कराने एवं दलित बस्ती मे खुद जाकर बच्चो को पढ़ाने के लिए भी बातें बताई।


इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिले के चर्चित युवक अजय राय ने बताया की उनके एक मित्र का जन्मदिन था जिसके शुभ अवसर पर दलित बस्ती के बच्चो के कॉपी , किताब और पेंसिल का वितरण किया गया वही युवक अजय ने बताया जहां एक ओर लोग अपने जन्मदिन पर होटल में पार्टी करते है और विभिन्न प्रकार पकवान खाते हैं, अपनी जिंदगी में मस्त रहते हैं

वही दूसरी ओर युवक अभिषेक रंजन का अपने जन्मदिन के शुभ अवसर दलित बस्ती के बच्चो के बीच पठन - पाठन का समाग्री वितरण करना निश्चित ही सराहनीय है। जिससे की अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिए वही इससे लोगों मे एक अच्छा संदेश जाएगा। उक्त विषय पर युवक अभिषेक रंजन ने बताया कि अजय राय द्वारा दलित बस्ती के बच्चो के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे किए जा रहे वाकई में प्रसंशनीय है

जिससे प्रभावित होकर मैने अपने जन्मदिन पर इस तरह का नेक काम करने का फैसला लिया। इस मौके पर शुभम राय , प्रमोद खरवार , राहुल कुमार आदि युवा मौजूद रहें।

डुमरांव के अभिषेक रंजन ने अपने जन्मदिन पर दलित बस्ती में वितरण किया पठन-पाठन का समाग्री

डुमरांव के अभिषेक रंजन ने अपने जन्मदिन पर दलित बस्ती में वितरण किया पठन-पाठन का समाग्री

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/डुमराँव - सोमवार को नगर के चतुरसाल गंज स्थित दलित बस्ती मे शिक्षा का अलख जगाते हुए बच्चो के बीच पठन - पाठन का समाग्री वितरण किया इस दौरान युवाओं ने बच्चो को शिक्षा का महत्व को बताते हुए नियमित रूप से स्कूल जाने और उनके अभिभावकों को समय से रोजाना भेजने के लिए जागरूक किया , यही नही जिन बच्चो का स्कूल मे नमांकन नही है उनका सूची तैयार कर स्वयं स्कूल मे जाकर उनका दाखिला कराने की बात कराने एवं दलित बस्ती मे खुद जाकर बच्चो को पढ़ाने के लिए भी बातें बताई।


इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिले के चर्चित युवक अजय राय ने बताया की उनके एक मित्र का जन्मदिन था जिसके शुभ अवसर पर दलित बस्ती के बच्चो के कॉपी , किताब और पेंसिल का वितरण किया गया वही युवक अजय ने बताया जहां एक ओर लोग अपने जन्मदिन पर होटल में पार्टी करते है और विभिन्न प्रकार पकवान खाते हैं, अपनी जिंदगी में मस्त रहते हैं

वही दूसरी ओर युवक अभिषेक रंजन का अपने जन्मदिन के शुभ अवसर दलित बस्ती के बच्चो के बीच पठन - पाठन का समाग्री वितरण करना निश्चित ही सराहनीय है। जिससे की अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिए वही इससे लोगों मे एक अच्छा संदेश जाएगा। उक्त विषय पर युवक अभिषेक रंजन ने बताया कि अजय राय द्वारा दलित बस्ती के बच्चो के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे किए जा रहे वाकई में प्रसंशनीय है

जिससे प्रभावित होकर मैने अपने जन्मदिन पर इस तरह का नेक काम करने का फैसला लिया। इस मौके पर शुभम राय , प्रमोद खरवार , राहुल कुमार आदि युवा मौजूद रहें।