लूटकांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- सिमरी रामदास सराय डेरा के तहत बिगु यादव के डेरा निवासी हरिनारायण यादव के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले घटना को रामदास राय डेरा ओपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामला यह था कि बीते दिन पहले हरिनारायण यादव के घर जानवर सहित जेवर और रुपये की लूट की गई थी! जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा लगातार छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम झुनु नट पिता उमाशंकर नट उर्फ रामाशंकर नट जो सहियार गांव निवासी है. जिसे तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया