By admin
m v online bihar news/ छपरा :- हमारी सुरक्षा करने वाली बिहार पुलिस जब खुद ही असुरक्षित हो जाए यह बातें जब आपको सुनने को मिल जाए तो आप सोच में पड़ ही जाएंगे. दरअसल एक खबर छपरा से सामने आया है, जहां चोर थाने में घुसकर पुलिसकर्मी की ही राइफल ले भाग है। इस घटना के बाद बिहार पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। जिस थाने में होमगार्ड जवान की राइफल चोरी हुई है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि छपरा नगर थाना मे एक चोरी होती है वह चोरी ऐसी की जिसे आप जानकर चौक जाएंगे दरअसल थाने में एक होमगार्ड राइफल लेकर सोया रहता है जिसके बाद चोरों के द्वारा उसके राइफल को चोरी कर ली जाती है। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल जाती है जिसके बाद वरीय अधिकारी राइफल की खोज में लग जाते हैं.
दरअसल होमगार्ड जवान भरत पंडित ड्यूटी के बाद टाउन थाना पहुंचा था और अपने रूम में सो रहा था। इसी दौरान कोई सख्स कमरे में घुस गया और राइफल लेकर फरार हो गया हालांकि होमगार्ड जवान को इसकी भनक नहीं लगी।
राइफल चोरी की जानकारी मिलते ही सारण एसपी डॉ गौरव मंगला नगर थाना पहुंचे, लेकिन उन्हें भी कुछ हासिल नहीं हुआ। इस मामले में होमगार्ड जवान पर ही केस कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इसको लेकर होमगार्ड संघ ने आपत्ति जताई है और कहा है कि होमगार्ड जवानों से जबरन घंटों काम कराया जाता है लेकिन उनके आराम करने के लिए किसी सुरक्षित जगह की व्यवस्था नहीं की जाती है और राइफल गायब होने के बाद उल्टे उन्हीं के खिलाफ केस दर्ज किया जाता है।