anish बक्सर और सुपौल का शराब तस्कर गिरफ्तार चार बाईक थी जप्त - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 बक्सर और सुपौल का शराब तस्कर गिरफ्तार चार बाईक थी जप्त 

BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS :-बक्सर/चक्की शराब को लेकर के पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में निर्माण,बिक्री एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चक्की ओपी पुलिस के द्वारा 236 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल एवं चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस के द्वारा जो बाइक जप्त की गई है. उसमें से रॉयल एनफील्ड की एक बुलेट दो पहिया वाहन जिसका नंबर आरा जिले का है. वही बक्सर जिले नंबर वाली गाड़ी पैशन प्रो बताई जा रही है।


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि 42.480 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ आनंद कुमार पिता दिलीप कुमार सिंह, निशू कुमार पिता जयप्रकाश शाह ग्राम कैथी थाना बगेन के रहने वाले हैं. वही रणवीर कुमार राय पिता महेंद्र राय ग्राम हररी जिला सुपौल एवं विकास कुमार पिता लक्ष्मण सिंह विशेश्वर डेरा चक्की के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बक्सर और सुपौल का शराब तस्कर गिरफ्तार चार बाईक थी जप्त

 बक्सर और सुपौल का शराब तस्कर गिरफ्तार चार बाईक थी जप्त 

BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS :-बक्सर/चक्की शराब को लेकर के पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में निर्माण,बिक्री एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चक्की ओपी पुलिस के द्वारा 236 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल एवं चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस के द्वारा जो बाइक जप्त की गई है. उसमें से रॉयल एनफील्ड की एक बुलेट दो पहिया वाहन जिसका नंबर आरा जिले का है. वही बक्सर जिले नंबर वाली गाड़ी पैशन प्रो बताई जा रही है।


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि 42.480 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ आनंद कुमार पिता दिलीप कुमार सिंह, निशू कुमार पिता जयप्रकाश शाह ग्राम कैथी थाना बगेन के रहने वाले हैं. वही रणवीर कुमार राय पिता महेंद्र राय ग्राम हररी जिला सुपौल एवं विकास कुमार पिता लक्ष्मण सिंह विशेश्वर डेरा चक्की के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।