anish रोड के किनारे पलटी तेल टैंकर मची लूट की होड़ - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

रोड के किनारे पलटी तेल टैंकर मची लूट की होड़

By ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/डुमराव:- अनुमंडल क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म थाना अंतर्गत NH 922 के के पास गड्ढे में तेल से लदी टैंकर पलट जाती है। जिसकी खबर तेजी से इलाके में फैल जाती है। जिसके बाद तेल लेने के लिए आस-पास इलाके के लोगों में होड़ मच जाती है। और पलटी हुई टैंकर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। यह खबर जैसे ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार के कानों में पड़ती है तो बिना देर किए मौके पर पहुंचते हैं और टैंकर को अपने कब्जे में ले लेते हैं। 


टैंकर से निकलता रहा तेल

मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि यह घटना तकरीबन सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है। और जैसे ही यह गाड़ी रोड के किनारे गड्ढे में गिरती है। तो अपनी जान बचाते हुए, गाड़ी चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। वही हजारों लीटर तेल जैसा दिखने वाला पदार्थ मिट्टी में तब्दील हो जाता है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताते हुए कहा कि ऐसी घटना हमारे थाना क्षेत्र में हुई है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है, और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया है। वही इसकी सूचना गाड़ी मालिक को भी दे दी गई है।


कहते हैं ASP

इस घटना के बारे में जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राज से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताते हुए कहा कि ऐसी घटना की जानकारी मिली जहां NH 922 के पास एक तेल टैंकर क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें कच्चा तेल भरा हुआ था। फिलहाल गाड़ी मालिक को सूचित करते हुए किरान की मदद से गाड़ी को गढ़े से बाहर निकाला जा रहा है, जिसके बाद तेल जैसा दिखने वाला पदार्थ एवं गाड़ी की जांच की जाएगी। हालांकि अब सवाल यह हो रहा है कि जब गाड़ी में कच्चा तेल था तो यह गाड़ी बक्सर की ओर से पटना की ओर क्यों जा रही थी, क्या कच्चा तेल पाइपलाइन में कुछ दिक्कतें हैं, या तेल के जगह कोई अन्य पदार्थ ले जाया जा रहा था।


रोड के किनारे पलटी तेल टैंकर मची लूट की होड़

रोड के किनारे पलटी तेल टैंकर मची लूट की होड़

By ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/डुमराव:- अनुमंडल क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म थाना अंतर्गत NH 922 के के पास गड्ढे में तेल से लदी टैंकर पलट जाती है। जिसकी खबर तेजी से इलाके में फैल जाती है। जिसके बाद तेल लेने के लिए आस-पास इलाके के लोगों में होड़ मच जाती है। और पलटी हुई टैंकर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। यह खबर जैसे ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार के कानों में पड़ती है तो बिना देर किए मौके पर पहुंचते हैं और टैंकर को अपने कब्जे में ले लेते हैं। 


टैंकर से निकलता रहा तेल

मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि यह घटना तकरीबन सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है। और जैसे ही यह गाड़ी रोड के किनारे गड्ढे में गिरती है। तो अपनी जान बचाते हुए, गाड़ी चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। वही हजारों लीटर तेल जैसा दिखने वाला पदार्थ मिट्टी में तब्दील हो जाता है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताते हुए कहा कि ऐसी घटना हमारे थाना क्षेत्र में हुई है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है, और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया है। वही इसकी सूचना गाड़ी मालिक को भी दे दी गई है।


कहते हैं ASP

इस घटना के बारे में जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राज से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताते हुए कहा कि ऐसी घटना की जानकारी मिली जहां NH 922 के पास एक तेल टैंकर क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें कच्चा तेल भरा हुआ था। फिलहाल गाड़ी मालिक को सूचित करते हुए किरान की मदद से गाड़ी को गढ़े से बाहर निकाला जा रहा है, जिसके बाद तेल जैसा दिखने वाला पदार्थ एवं गाड़ी की जांच की जाएगी। हालांकि अब सवाल यह हो रहा है कि जब गाड़ी में कच्चा तेल था तो यह गाड़ी बक्सर की ओर से पटना की ओर क्यों जा रही थी, क्या कच्चा तेल पाइपलाइन में कुछ दिक्कतें हैं, या तेल के जगह कोई अन्य पदार्थ ले जाया जा रहा था।