By admin
M v online bihar news/पटना:- बिहार में चोरों का आतंक बढ़ गया है, जहां लखीसराय के विधायक और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के घर चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए, पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित आवास से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए नगद एवं दस्तावेज और घड़ी चुरा ले गए हैं। इस घटना की प्राथमिकी पटना के गांधी मैदान थाने में कराई गई है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के लिपिक गौरव कुमार ने बताया कि पटना के गांधी मैदान थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें यह बताया गया है कि डेढ़ लाख रुपए नगद दस्तावेज घड़ी की चोरी की गई है। वही आवेदन में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के पूर्व निजी सहायक पूर्व कर्मी शिवम कुमार के नाम का जिक्र किया गया है। जो सीतामढ़ी के नानपुर के सांभर गांव निवासी बताया जा रहा है। बरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।