9 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ डेरा ओपी पुलिस ने 5 तस्कर को किया गिरफ्तार
By admin
M v online bihar news/बक्सर/सिमरी:- बक्सर के नए एसपी के रूप में मनीष कुमार के आने के बाद शराब माफियाओं के ऊपर कठोर करवाई एवं धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामदास राय डेरा ओपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां तीन बाइक के साथ 5 तस्कर को पुलिस गिरफ्तार की है।
जबकि गिरफ्तार युवकों के पास से पांच कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ है, इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार युवक में चंदन कुमार पिता कमलेश राय एवं मनीष राय पिता श्री निवास राय ग्राम अर्जुनपुर तथा पंकज यादव पिता जोगिंदर यादव जो उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया जिले का रहने वाला है।
इनके साथ अन्य दो अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई है जिसमें सचिन यादव पिता छितेश्वर यादव, मन्नू यादव पिता भुवनेश्वर यादव नियाज़ीपुर टेकमन यादव के डेरा निवासी के रूप में हुई है। सभी की गिरफ्तारी पर रामपुर चौक से हुई है। कागजी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
बिहार में सबसे नए डीजीपी आर एस भट्टी का आगमन हुआ है उसके बाद पुलिस कार्य एक अलग रूप ले लिया है। वही जिले के पुलिस कप्तान मनीष कुमार के द्वारा यह भी कहा जाता है, कि अब शराब माफिया हो या अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।