By ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/नालंदा :- इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नालंदा से आ रही है। जहां बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के पहले दिन होने वाले गणित विषय के पेपर लिक होने की बात कही जा रही है। . दरअसल बिहार में आज यानी 1 फरवरी से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 की शुरूआत हो गई है. जहां पहले दिन पहली पाली में मैथ्स की परीक्षा हो रही है, लेकिन एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे पहले ही प्रश्न पत्र वॉट्सऐप ग्रुप में नालंदा और जमुई में वायरल हो गया.
वहीं नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद ने इस मामले में बताया कि जिले से प्रश्नपत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं है. वायरल हो रहे प्रश्न पत्र के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि 9:30 बजे से पहले प्रश्नपत्र को नहीं खोला गया है. जो लोग भी प्रश्नपत्र को वायरल कर रहे हैं. उन्हें अफवाह फैलाने के आरोप में चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
परीक्षा के बाद पता चलेगी सच्चाई।
बता दें कि सोशल मीडिया पर हो रहे गणित विषय के पेपर वायरल की पुष्टि mvonlinebiharnews नहीं करता है। जबकि एग्जाम खत्म होने के बाद ही ये पता लग सकेगा की पेपर लीक की खबर सही है या गलत.