.शराब के नशे में धुत व्यक्ति को हाता ओपी प्रभारी ने भेजा जेल
. शराब के नशे में बाजार में हंगामा कर रहे बलिया के युवक को पुलिस ने क्या गिरफ्तार
M v online bihar news/buxar/शराब माफियाओं पर बक्सर पुलिस टिम की विशेष निगरानी है। इसी क्रम में तिलक राय हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा बीते शुक्रवार की शाम एक युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि यह युवक जिसका नाम पप्पू यादव पिता बिहारी यादव जो बलिया जिले के रेवती गांव का रहने वाला हैं। कहा यह भी जा रहा है कि यह युवक नियाज़ीपुर बाजार में शराब पीकर लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था।
तभी इसकी सूचना तिलक राय हाता ओपी पुलिस को मिली इसके बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लाल कोठरी भेज दिया गया। जिसके बाद बाजार में शांति बनी । हालांकि इनके द्वारा जिस तरीके से शराब कारोबारियों तथा शराब पीने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है,और जेल भेजा जाता है, जिसके बाद पूरे थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो जाता है। यही नहीं जिस तरह से यह अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाते हैं, इसके लिए इन्हें अधिकारियों के द्वारा तारीफ भी की गई है।
तभी इसकी सूचना तिलक राय हाता ओपी पुलिस को मिली इसके बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लाल कोठरी भेज दिया गया। जिसके बाद बाजार में शांति बनी । हालांकि इनके द्वारा जिस तरीके से शराब कारोबारियों तथा शराब पीने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है,और जेल भेजा जाता है, जिसके बाद पूरे थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो जाता है। यही नहीं जिस तरह से यह अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाते हैं, इसके लिए इन्हें अधिकारियों के द्वारा तारीफ भी की गई है।