By admin
M v online bihar news/buxar/बड़ी खबर जो एसपी कार्यालय से आ रही है जहा आज बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों की अदला बदली की गई है। बताते चले की रामदास राय के डेरा ओपी के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राय को नया भोजपुर ओपी की जिम्मेवारी दी गई। शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखने वाले चक्की के थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह को सोनवर्षा भेजा गया
वही चक्की थाना के नए प्रभारी संजय कुमार सिंह जो नगर थाना बक्सर में थे,राजपुर थाना के थानाप्रभारी जो की अब रामदास राय के डेरा ओपी का कमान संभालेंगे। सबसे खास बात यह है की डुमराव में कार्यरत मुकेश कुमार को यातायात प्रभारी बक्सर तथा यातायात प्रभारी रहे जो अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाए थे अंगद सिंह जो अब डुमराव में यातायात प्रभारी का निर्वाहन करेंगे। वही एसपी नीरज कुमार सिंह का साफ तौर से यह कहना है की बदली हुए पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने थाने का कमान संभालें।
वही चक्की थाना के नए प्रभारी संजय कुमार सिंह जो नगर थाना बक्सर में थे,राजपुर थाना के थानाप्रभारी जो की अब रामदास राय के डेरा ओपी का कमान संभालेंगे। सबसे खास बात यह है की डुमराव में कार्यरत मुकेश कुमार को यातायात प्रभारी बक्सर तथा यातायात प्रभारी रहे जो अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाए थे अंगद सिंह जो अब डुमराव में यातायात प्रभारी का निर्वाहन करेंगे। वही एसपी नीरज कुमार सिंह का साफ तौर से यह कहना है की बदली हुए पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने थाने का कमान संभालें।