anish ट्रक के नीचे आए सिमरी के दो भाई,एक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

ट्रक के नीचे आए सिमरी के दो भाई,एक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर


By admin

M v online bihar news/buxar/सिमरी/रफ्तार का कहर अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि दो वाहन आमने सामने आ गई, ऐसा ही मामला बीते शनिवार को नया भोजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर देखने को मिला जहा शादी में जा रहे एक ही घर के दो भाई ट्रक के नीचे आ गए। जिसके कारण एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक सिमरी दुधीपट्टी गांव के निवासी सोनू मिश्रा, पिता स्व. शिवाधार मिश्रा ( उम्र 36 वर्ष) और  संजय मिश्रा पिता शेषनाथ मिश्रा ( उम्र 32 साल) के रूप में हुई है, कहा यह भी जा रहा है। की दोनों चचेरे भाई थे. इस घटना की जानकारी घर वालो को मिली तो घर में मातमी माहौल छा गया। वही इस खबर के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है।



बताते चले की दोनो युवक शादी में जाने के लिए घर से निकले थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर तेज रफ्तार ट्रक के नीचे युवक अपनी बुलेट बाइक लेकर के चले गए। वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर नो दो ग्यारह हो गया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी  नया भोजपुर थानाप्रभारी राजीव रंजन राय को मिली तो बिना देर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जॉच शुरू कर दिए, वही शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा दिया,

ट्रक के नीचे आए सिमरी के दो भाई,एक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर

ट्रक के नीचे आए सिमरी के दो भाई,एक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर


By admin

M v online bihar news/buxar/सिमरी/रफ्तार का कहर अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि दो वाहन आमने सामने आ गई, ऐसा ही मामला बीते शनिवार को नया भोजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर देखने को मिला जहा शादी में जा रहे एक ही घर के दो भाई ट्रक के नीचे आ गए। जिसके कारण एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक सिमरी दुधीपट्टी गांव के निवासी सोनू मिश्रा, पिता स्व. शिवाधार मिश्रा ( उम्र 36 वर्ष) और  संजय मिश्रा पिता शेषनाथ मिश्रा ( उम्र 32 साल) के रूप में हुई है, कहा यह भी जा रहा है। की दोनों चचेरे भाई थे. इस घटना की जानकारी घर वालो को मिली तो घर में मातमी माहौल छा गया। वही इस खबर के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है।



बताते चले की दोनो युवक शादी में जाने के लिए घर से निकले थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर तेज रफ्तार ट्रक के नीचे युवक अपनी बुलेट बाइक लेकर के चले गए। वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर नो दो ग्यारह हो गया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी  नया भोजपुर थानाप्रभारी राजीव रंजन राय को मिली तो बिना देर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जॉच शुरू कर दिए, वही शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा दिया,