anish किसान के खेत में गेंहू का बोझ जलकर होता रहा राख, लेकिन साहब फोन नही उठाए खाते रहे पंखे की हवा। - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

किसान के खेत में गेंहू का बोझ जलकर होता रहा राख, लेकिन साहब फोन नही उठाए खाते रहे पंखे की हवा।


By admin

M v online bihar news/बक्सर/सिमरी थाना क्षेत्र के सहायक थाना रामदास राय डेरा ओपी अंतर्गत आने वाले नियाजीपुर बृहचारी जी के डेरा निवासी ओंकार नाथ पाठक पिता स्वर्गीय विश्वनाथ पाठक के खलिहान में रखे गेंहू के बोझ में अचानक आग लग जाने से एक साल का अन्न जल कर राख में बदल गाय। बताते चले की इनके दो बेटे शशि कांत पाठक और श्री कांत पाठक है। बताया जा रहा ही की तकरीबन 300 गेंहू बोझ जलकर राख हो गया है।


घटना लग भग 4बजे की बताई जा रही है।
 वही जिस किसान का एक साल का अन्न बरबाद हो गाय उसके द्वारा रामदास राय डेरा थानाप्रभारी सुबोध कुमार राय और सिमरी के प्रभारी सीओ कौशल कुमार को इसकी जानकारी दी गई लेकिन ये सरकारी बाबू अपने को बड़ा बनाने के लिए पीड़ित किसान का फोन तक उठाना उचित नही समझे। यही है सुशासन बाबू की सरकार के सरकारी बाबू जिनके हाथों में थाना और अंचल की जिम्मेदारियां दी गई है।

हालांकि आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सवाल यह उठता है, की अगर इस तरह के सरकारी बाबू आपने आदतों में सुधार नहीं लायेंगे ना तो किसानों का फसल खेत में जलता रहेंगे और ये अपने पंखे की हवा खाते रहेंगे।जबकि घटना तकरीबन शाम 4 बजे की है लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी घटना अस्थल पे नही पहुंचे है । यह बात पीड़ित किसान ने मीडिया कर्मियों से बताया है।

किसान के खेत में गेंहू का बोझ जलकर होता रहा राख, लेकिन साहब फोन नही उठाए खाते रहे पंखे की हवा।

किसान के खेत में गेंहू का बोझ जलकर होता रहा राख, लेकिन साहब फोन नही उठाए खाते रहे पंखे की हवा।


By admin

M v online bihar news/बक्सर/सिमरी थाना क्षेत्र के सहायक थाना रामदास राय डेरा ओपी अंतर्गत आने वाले नियाजीपुर बृहचारी जी के डेरा निवासी ओंकार नाथ पाठक पिता स्वर्गीय विश्वनाथ पाठक के खलिहान में रखे गेंहू के बोझ में अचानक आग लग जाने से एक साल का अन्न जल कर राख में बदल गाय। बताते चले की इनके दो बेटे शशि कांत पाठक और श्री कांत पाठक है। बताया जा रहा ही की तकरीबन 300 गेंहू बोझ जलकर राख हो गया है।


घटना लग भग 4बजे की बताई जा रही है।
 वही जिस किसान का एक साल का अन्न बरबाद हो गाय उसके द्वारा रामदास राय डेरा थानाप्रभारी सुबोध कुमार राय और सिमरी के प्रभारी सीओ कौशल कुमार को इसकी जानकारी दी गई लेकिन ये सरकारी बाबू अपने को बड़ा बनाने के लिए पीड़ित किसान का फोन तक उठाना उचित नही समझे। यही है सुशासन बाबू की सरकार के सरकारी बाबू जिनके हाथों में थाना और अंचल की जिम्मेदारियां दी गई है।

हालांकि आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सवाल यह उठता है, की अगर इस तरह के सरकारी बाबू आपने आदतों में सुधार नहीं लायेंगे ना तो किसानों का फसल खेत में जलता रहेंगे और ये अपने पंखे की हवा खाते रहेंगे।जबकि घटना तकरीबन शाम 4 बजे की है लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी घटना अस्थल पे नही पहुंचे है । यह बात पीड़ित किसान ने मीडिया कर्मियों से बताया है।