मिनरल वाटर बोतल के नीचे छिपाए गए 80 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप जब्त
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर : जिले के दो थाने राजपुर व मुफस्सिल थाने के साथ चौसा चेकपोस्ट से जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जहा प्रयोग में लायी गयी बाइक व मैजिक पिकअप को जब्त की करवाई की गई। इस तरह राजपुर में पुलिस को भारी सफलता मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत बुधवार की रात आपंजराव पुल के पास बने चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा रोक लगाने का संकेत के बावजूद एक मैजिक पिकअप वाहन बिना जांच के बेधड़क भाग रहा था। जिसे पुलिस ने तिवाय गांव के पास पीछा कर दबोच लिया। जांच की गई। बाहर से पिकअप पर लदे मिनरल वाटर की बोतल नजर आ रही थी। पुलिस ने पानी की बोतलों को हटाया तो उन्हें शराब की पेटिया नजर आयी।
जहा चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को थाने लाया। जहा गिनती की तो 80 कार्टून 500 एमएल पर बोतल कुल 1920 बोतल किंगफिशर बियर बरामद की। पुलिस द्वारा पूछताछ पर चालकों ने बताया इसे बक्सर पहचान था। वही उनलोगों वाहन मालिक व तस्कर की पहचान बताई।
दो पकड़े गए चालक यूपी वाराणसी के रहने वाले अभिषेक कुमार व पप्पू कुमार है। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि पिकअप में 40 बड़े कार्टून में किंगफिशर स्ट्रॉन्ग मल्टी बियर लगभग 80 कार्टून में 960 लीटर तथा 500 मिलीलीटर का 1272 पानी का बोतल एवं एक लीटर के 1020 पानी की बोतल बरामद की गई है।