चक्की ओपी थाना ने किया भरियार गांव के शराब तस्कर को गिरफ्तार।
By amit kumar
M v online bihar news/चक्की l गुप्त सूचना के आधार चक्की ओपी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक शराब तस्कर दियारा इलाके से शराब लेकर आ रहा जिसके बाद ओपी प्रभारी ने शनिचरा मंदिर के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी युवक की पहचान भरियार गांव का रहने वाला रामधन बिन पिता शिवजी बिन के रूप में पहचान हुआ ओपी प्रभारी ने बताया कि इनके पास से 144पीस प्रत्येक 180ml 8 pm अंग्रेजी शराब के साथ पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया