डुमराँव नगर अध्यक्ष बने राजू सिंह लगा बधाई का ताता
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/डुमराँव/आज भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रान्त का बिस्तर किया गाय ! जिसके जिला अध्यक्ष राजू खरवार के द्वारा डुमराँव अनुमंडल से राजू कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष का पद दिया गया ! इस पद को पाने के बाद श्री सिंह ने बताया की भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा जो भी मुझे कार्य भार दिया गया है! उसे मै ईमानदारी और सही से निर्वाहन करूँगा ! 
ताकि इस संघ का कार्य सभी लोगो तक पहुंच जाए ! वही पद मिलने के बाद कई प्रतिष्ठित लोगो के द्वारा फोन के जरिए और मिल कर के भी बधाई और शुभकामना दी गई ! हालांकि पहले से भी इनके द्वारा समाज के लिए अनेको कार्य किये जिसके जरिये इन्हे लोग राजू समाजसेवी के नाम से भी जाना करते है ! वही नगर के लोगो ने बताया की इनके द्वारा कोरोना काल के समय उन परिवारों को मदद की गई थी,जिनके पास दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हुआ करती थी ! अगर इस तरह के लोग हमारे समाज में हो जाये तो विकास की गंगा बहेगी !