anish नियाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट 9 जख्मी - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

नियाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट 9 जख्मी 


By admin

M v online bihar news/बक्सर/जिले के सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत आने वाला रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर टेकमन के डेरा में बुधवार को जमीनी विवाद को ले दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनो पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे व ईट पथ्थर चलना शुरू हो गया यही नहीं हवाई फायरिंग भी हुई। वही इस घटना में दोनों तरफ के कुल 9 लोग जख्मी हुए है,


जिसके बाद घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि इन सभी घायलों में से गंभीर चोट 3 लोगो को लगी है। जिन्हे बेहतर इलाज के लिए  सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है। बताते चले की राजेंद्र यादव को गोली लगने की भी बात कही जा रही है। घायलों में धर्मेंद्र यादव, अमन कुमार, गीता देवी, लालमुनि देवी, रविन्द्र यादव, सोनामति देवी, विकास यादव, अर्जुन यादव एवं राजेंद्र कुमार यादव का नाम शामिल है।


घटना की जानकारी देते हुए रविंद्र यादव ने बताया कि जब मैं अपने निजी जमीन में फूस की मड़ई लगा रहा था, तभी राजेंद्र कुमार यादव सदलबल के साथ आए और मडई नहीं लगाने के लिए कहने लगे। जब हम लोगों ने पूछा तो आग बबूला होकर कई चक्कर हवा में फायरिंग शुरू कर दिए। यही नहीं  ‌ तथा मड़ई नहीं लगाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब हमलोगों ने इसका प्रतिकार किया तो वे लोग आग बबूला हो गए और निर्माणाधीन मड़ई को आग के हवाले कर दिए।

इस घटना के बारे में जनकारी देते हुए डेरा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे व ईट पत्थर भी चला हैं। जबकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगा रहे हैं। पुलिस घटना जॉच कर रही है। इस मामले में शामिल लोगो के ऊपर करवाई की जाएगी।


नियाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट 9 जख्मी

नियाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट 9 जख्मी 


By admin

M v online bihar news/बक्सर/जिले के सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत आने वाला रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर टेकमन के डेरा में बुधवार को जमीनी विवाद को ले दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनो पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे व ईट पथ्थर चलना शुरू हो गया यही नहीं हवाई फायरिंग भी हुई। वही इस घटना में दोनों तरफ के कुल 9 लोग जख्मी हुए है,


जिसके बाद घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि इन सभी घायलों में से गंभीर चोट 3 लोगो को लगी है। जिन्हे बेहतर इलाज के लिए  सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है। बताते चले की राजेंद्र यादव को गोली लगने की भी बात कही जा रही है। घायलों में धर्मेंद्र यादव, अमन कुमार, गीता देवी, लालमुनि देवी, रविन्द्र यादव, सोनामति देवी, विकास यादव, अर्जुन यादव एवं राजेंद्र कुमार यादव का नाम शामिल है।


घटना की जानकारी देते हुए रविंद्र यादव ने बताया कि जब मैं अपने निजी जमीन में फूस की मड़ई लगा रहा था, तभी राजेंद्र कुमार यादव सदलबल के साथ आए और मडई नहीं लगाने के लिए कहने लगे। जब हम लोगों ने पूछा तो आग बबूला होकर कई चक्कर हवा में फायरिंग शुरू कर दिए। यही नहीं  ‌ तथा मड़ई नहीं लगाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब हमलोगों ने इसका प्रतिकार किया तो वे लोग आग बबूला हो गए और निर्माणाधीन मड़ई को आग के हवाले कर दिए।

इस घटना के बारे में जनकारी देते हुए डेरा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे व ईट पत्थर भी चला हैं। जबकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगा रहे हैं। पुलिस घटना जॉच कर रही है। इस मामले में शामिल लोगो के ऊपर करवाई की जाएगी।