शराबबंदी,गौ तस्करी एवं यूपी चुनाव को लेकर यूपी पुलिस के साथ बिहार पुलिस की बैठक
By admin
M v online bihar news/buxar/उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होने वाले विधान सभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान एवं बिहार में बंद शराब और गौ तस्करी को लेकर यूपी पुलिस के साथ बक्सर पुलिस की मैराथन बैठक के दौरान कई और मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों राज्यों की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया।
घंटो चली बैठक
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके तहत सोमवार को यूपी के सीमावर्ती थाना फेफना में बलिया पुलिस और डुमराव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राज एवं तिलक राय हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार, रामदास राय डेरा प्रभारी सुबोध कुमार राय और सिमरी थाना के एसआई के साथ घंटों बैठक चली। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के विषयों पर विस्तार से चर्चा के साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने फेफना पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि बिहार में बंद शराब कानून में हमारी मदद करें।
मौके पर आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीमा सील के साथ ही नदी मार्ग की सघन निगरानी के विषय पर घंटों मंथन के बाद निकले निष्कर्ष पर दोनों पुलिस ने सहमति जताई। इस अभियान में दोनों सीमावर्ती जिलों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई किए जाने पर सहमति जताई गई।
वही चलते चलते जनेश्वर मिश्र पुल पर तैनात पुलिस बल एवं कोतवाली थाना और शिवपुर दीयर के थाना प्रभारी के साथ भी शराब तस्करी तथा गौ तस्करी पर चर्चा की और कहां की इस कार्य में जो भी पकड़े जाते हैं। उनके उपर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।