By admin
M v online bihar news/बक्सर/जिले के डुमराँव अनुमंडल अन्तर्गत आने वाले नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर चल रहे NH 84 के कार्य जहा पूल के नजदीक गाढ़े के पानी में तैरते हुए शव मिला है।जिसके बाद इलाके में भूचाल आ गया है। किसी के द्वारा इस घटना की सूचना भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय को दी गई। तो बिना देर किए हुए घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिए।
थानाध्यक्ष ने बताया
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजीव रंजन राय ने बताया की NH 84 रोड के पास पूल के नीचे पानी में तैरते हुए किसी के द्वारा शव देखा गया। जिसके बाद मुझे इस की जानकारी जैसे ही मिली तो घटना अस्थल पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकला गया। जिसके बाद घटना की जांच की जा रही है। हालाकि शव के पानी में ज्यादा देर रह जाने के चलते शव फूल गया है।
जिसके कारण उसकी पहचान करना मुस्किल हो रहा है। वही घटना स्थल पे जमा हुए लोगो ने बताया की शव को देखने से ऐसा मालूम चल रहा है,कि किसी ने हत्या कर के शव को गड्ढे में फेंक दिया। हालांकी पुलिस मामलेे की जांच कर रही है।