दीवाल गिरने से मजदूर की हुई मौत।
By admin
M v online bihar news/बक्सर/जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी कामेश्वर राय के पुरानी मकान को हटाने के क्रम में उमेश राय के मकान की दीवार गिर पड़ी जिसके कारण मजदूर की मौत हो गई।
मृत मजदूर रामाकांत राम (50) पिता स्व कालू राम जो कसीया पंचायत के मिश्रवलिया गांव का रहने वाला था। घटना के बारे में मिली जनकारी की वह दैनिक मजदूरी किया करता था। ठेकेदार के बुलाने पर वह काम करने आया था।
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर डुमरांव के थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम मौके पर पहुंच जॉच शुरू कर दिए। तभी अपने को बचाने के लिए ठिकेदार ने मकान मालिक को जिम्मेवार बताने लगा। वही लोगो की भिड़ जमा हो गई। वही इस दुखद खबर को पाने के बाद घर वालो का रो रो के बुरा हाल हो गया है।