डुमरांव स्टेशन पर यात्री सुविधाओ के लिए रेल यात्री कल्याण समिति ने स्टेशन प्रबंधक को सौपा ज्ञापन
By admin
M v online bihar news/byxar/डुमराँव रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा डुमराँव स्टेशन पर यात्री सुविधाओं हेतु 9 सूत्री मांगों को लेकर डुमराँव स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंप गया, एव आज के ज्ञापन सहित पूर्व में दिए गए ज्ञापन तथा समाचार पत्रों में प्रकाशन कि छाया प्रति भी संलग्न कर महाप्रबंधक हाजीपुर, रेल मंत्रालय दिल्ली तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पोस्ट द्वारा भेजा गया है ,अमित कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों को विभाग द्वारा ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है इसलिए हमने पूरी तैयारी के साथ आला अधिकारियों तक पत्र लिखकर भेजा है ,
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि डुमराँव स्टेशन पर cctv लगाने ,प्लेटफार्म पटरी के बीच दूरी जो मानक से अधिक है , दोनों कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत मिलने के बाद भी आज तक पूरा नही किया गया ,साथ ही प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर, पूर्व दिशा में एक और फुटओवर ब्रिज तथा पश्चिम दिशा में बने फुटओवर ब्रिज पर सेड लगाने, पटना-मंडुआडीह का डुमराँव में ठहराव, पटना-कोटा का प्रतिदिन ठहराव के साथ ,जनसाधारण एक्स, संघमित्रा एक्स, पटना कुर्ला एक्स, ट्रेनो के ठहराव के लिए भी पत्रक के माध्यम से कई बार गुहार लगाया गया है, और आज इन सारी मांगो को लेकर एक बार फिर हमने पत्रक दिया है अगर 1 महीने के अंदर विभाग द्वारा हमारी मांगो को अमल में नही लाया गया तो फिर बड़े पैमाने पर डुमराँव में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी।